1077 श्रद्धालुओं ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर माता मनसा देवी मंदिर परिसर में किया रक्तदान.

पंचकूला 18.4.2024 – नवरात्रि के शुभ अवसर पर श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, पंचकूला, निफा चंडीगढ़, महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी, श्री ओंकार दास मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं जागृत ब्राह्मण सभा, पंचकूला द्वारा श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड एवं जिला रेड क्रॉस सोसायटी पंचकूला के सहयोग से 9 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक माता मनसा देवी मंदिर परिसर में रक्तदान जागरूकता शिविर लगाये गये।
रक्तदान जागरूकता शिविरों में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, श्रीमती बंतो कटारिया, म्युनिसिपल कॉरपोरेशन पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, निफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रितपाल सिंह पन्नू, पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस राजेश भारद्वाज, जस्टिस जगमोहन बंसल, पंचकूला बीजेपी से अजय शर्मा, श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अशोक बंसल, सेक्रेटरी शारदा प्रजापती, आईटीबीपी के पूर्व आईजी ईश्वर सिंह दुहन, शेशन जज पंचकूला वेद प्रकाश सिरोही, सीजेएम पंचकूला रजनी कौशल, हरियाणा स्टेट रेड क्रॉस के सेक्रेटरी मुकेश अग्रवाल, जिला रेड क्रॉस सोसायटी पंचकूला की सेक्रेटरी सविता अग्रवाल भी पंहुचे।
श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राकेश कुमार संगर, महामाई मनसा देवी चेरिटेबल भंडारा कमेटी के प्रधान अमित जैन, श्री ओंकार दास मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान संजय मित्तल एवं जागृत ब्राह्मण सभा के प्रधान एमपी शर्मा ने बताया कि नवरात्रि के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता मनसा देवी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचते हैं और रक्तदान जागरूकता शिविरों से प्रेरित होकर काफी संख्या में श्रद्धालु रक्तदान भी करते हैं। इनमें से ज्यादातर रक्तदानी वह होते हैं जो अपनी जिंदगी में पहली बार रक्तदान करते हैं, यह सबसे बड़ी उपलब्धि है। रक्तदान जागरूकता शिविरों में 1077 श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया और 265 को स्वस्थ सम्बंधित कारणों से रक्तदान करने से मना किया।
इस अवसर पर श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के अतुल मल्होत्रा, लक्ष्मण सिंह रावत, दीपक शर्मा, राजकुमारी, गुलशन कुमार, संजोगिता, एचएल सिंगला, एनके सिंगला, एनएन पुरी, दिव्या गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र कौशल, सतगुरु प्रसाद , जागृत ब्राह्मण सभा पंचकूला, श्री ओंकार दास मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट और महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी के सदस्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share