*अपराध निंय़त्रण में सीसीटीवी कैमरो के सहयोग से आयेगी कमी, सदिंग्ध स्थानों पर 16 सीसीटीवी स्थापित*

पंचकूला/18 अप्रैल :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के मार्गदर्शन में जिला में थाना स्तर पर विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा सदिग्ध स्थान चिन्हित करके सोसाइटी व आमजन के सहयोग से अपराध को निंय़त्रण करनें हेतु सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जा रहे है पुलिस उपायुक्त नें थाना सेक्टर 20 अपराध को विश्लेषण करके कुछ ऐसे स्थान पाए गये जहां पर सीसीटीवी कैमरो की आवश्यकता है ताकि वहां पर अपराध को कम किया जा सके । इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे होते है वहां पर अपराध की सम्भावना कम रहती है इसलिए थाना सेक्टर 20 प्रभारी बच्चू सिंह के द्वारा स्थानीय लोगो की मदद से अलग अलग स्थानों पर कैमरे स्थापित किए जा रहा है हर प्रकार की गतिविधि कैमरो मे मौजूद रहे क्योकि जब भी कोई घटना घटित होती है तो पुलिस व लोग सबसे पहले सीसीटीवी कैमरा चेक करते है औऱ सीसीटीवी कैमरे काफी सहयोगी होते है इसके अलावा सीसीटीवी कैमरो की मदद से मौका पर मामलें के सुलझाया जा सकता है ।

इस सबंध में पुलिस उपायुक्त नें बताया कि अब तक सोसाइटी व आमजन के सहयोग से करीब 16 सीसीटीवी कैमरे थाना सेक्टर 20 के अधीन क्षेत्र में लगाये जा चुके है और आगे भी इसी अभियान के तहत थाना सेक्टर 20 प्रभारी बच्चू सिंह के प्रार्थना के तहत सोसाइटी के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगानें का चल रही है प्रभारी बच्चू सिंह नें बताया कि पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में सभी सोसाइटी व अन्य सदिग्ध स्थानों को सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से कवर किया जा रहा । ताकि हर प्रकार की गतिविधि पर निगरानी करके अपराध को कम किया जा सके ।

इसके अलावा थाना सेक्टर 20 प्रभारी बच्चू सिंह नें बताया कि इस पायलेट प्रोजेक्ट तौर पर पुलिस उपायुक्तके मार्गदर्शन में चलाया गया है जिसकी शुरुआत थाना सेक्टर 20 की गई है इसके अलावा इसी विशेष अभियान के तहत थाना सेक्टर 20 में रहनें वालें किरायेदार, नौकरो इत्यादि सभी की पुलिस वेरिफिकेशन की जा रही है ।

Share