साहिबजादों की शहादत को समर्पित रहा चांदनी चौक से सरहिंद तक का मंचन.

.

पंचकूला।30/12/22, हरियाणा कला परिषद अंबाला मंडल के सहयोग से मिशन हरियाणा संस्था द्वारा पंजाबी सभ्याचारक थियेटर ग्रुप के सहयोग से राजकीय आदर्श संस्कृति प्राथमिक विद्यालय सैक्टर-15 में विख्यात नाटककार गुरशरण सिंह जी द्वारा लिखित चर्चित नाटक ‘चांदनी चौक से सरहिंद तक’ का सफल मंचन किया गया।
इस नाटक में गुरु अर्जुन देव जी की शहादत से लेकर छोटे साहिबजादों की शहादत तक का मार्मिक विवरण और मंचन था। वज़ीर खान द्वारा छोटे साहिबजादों को दीवार में चिनवाने का आदेश दिया गया और उन्हें दीवार में चिनवा दिया गया।
यह नाटक सिख इतिहास के साहस, शौर्य, निडरता, बलिदान को बख़ूबी दिखाता है। नाटक का निर्देशन जाने माने रंग मंच अभिनेता कुलदीप सिंह भट्टी द्वारा किया गया, जिसमें उनके ग्रुप के करीब 20 कलाकारों ने भाग लिया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हरियाणा कला परिषद अंबाला मंडल के उप निदेशक नागेंद्र शर्मा ने कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कि इस तरह के आयोजनों से युवा पीढ़ी को धार्मिक शिक्षा मिलती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैक्टर-15 के पार्षद जय कौशिक ने की। स्कूल मुख्याध्यापक कैलाश चंद्र के सहयोग से संपन्न कार्यक्रम का मंच संचालन लेखिका एवं कवयित्री सीमा गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर मिशन हरियाणा के अध्यक्ष रोशन वर्मा, हरियाणा कला परिषद हिसार मंडल के उप निदेशक महावीर गुड्डू, राजबाला एंटरटेनमेंट से सोनू मलिक, समाज सेवी सुरेंद्र वर्मा, कवियत्री सविता गर्ग,तान्या रोहिला, यशपाल भारती, पवन वर्मा, गंगा सिंह, संदीप कुमार ,चमनजीत वर्मा, मुकेश कुमार, बलजिंदर रीत, संतोष कुमारी, गार्गी आर्या, शैलजा मंजू, कमल काम्बोज, रोटरी क्लब जिला पंचकूला प्रधान मुकेश अग्रवाल समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

Share