पंचकूला पुलिस नें जमीन के मामलें लडाई-झगडा करनें वालें चार आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

02 अगस्त 2021
ट पचंकूला ।

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी मौली की टीम ने जमीन के मामलें में लडाई –झगडा करनें वालें चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गये आरोपियो की पहचान कपील चौहान पुत्र सुरेश कुमार , राजेश कुमार पुत्र राजु , सुधीर पुत्र बमल ,भागमल पुत्र फकीर चन्द वासियान गाँव नटवाल रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भागमल पुत्र फकीर चन्द वासी नटवाल व कपिल पुत्र सुरेश कुमार वासी गांव नटवाल ने हाजिर चौकी आकर अलग अलग शिकायत पेश की गई । जो भागमल नें शिकायत में कहा कि मेंरी पुस्तैनिक जमीन है मेरी जमीन के साथ लाल डोरा आबादी की जमीन लगती है । जो साथ लगती जमीन वालों नें शिकायतकर्ता की जमीन का कुछ हिस्सा ट्रैक्टर के साथ खेत की मैड को जोत लिया था । तभी वहा पर शिकायतकर्ता के लडके नें वहा पर जाकर देखा तो वहा पर पहलें सें मौजूद उपरोक्त आरोपी सहित अन्य और भी लोग मौजूद थें । तभी उन्में से कपिल ने अपने हाथ में पकडे हुये डण्डे से वार किया जो इस वार से मै बच गया । क्योकि बीच मे मेरा लडका सुधीर आ गया जो वह डण्डा उसके कुल्हे पर लगा उससी समय उपरोक्त सभी लोग हम पर, मुझ पर और मेरे लडके सुधीर पर थप्पड और लात घुसो से मारना पिटना शुरु कर दिया । मै और मेरा लडका जमीन पर गिर गये । उन्हे बहुत चोटे आई । उपरोक्त व्यक्तियो ने पहले ही मेरे व मेरे परिवार के सदस्यो पर हमला करके मारपीट की थी आज भी उपरोक्त व्यक्तियो ने लाल डोरा आबादी वाली जमीन को लेकर आपसी सलाह करके हम पर हमला किया । और मारपीट की । जो दोनों के पक्ष के द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस थाना रायपुरानी पंचकूला में धारा 147,148,149,323,427,506,509 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त दोनो मामलें में चारो आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्यवाई की गई ।

Share