वाराणसी में: बुलेट ट्रेन पर होगी डील

Dec-12(Rakesh Thakur)

जापान के पीएम शिंजो आबे के तीन भारत दौरे का आज दूसरा दिन है. आज पीएम मोदी और शिंजो आबे की मुलाकात के दौरान बुलेट ट्रेन योजना समेत कई अहम समझौतों पर दस्तखत होने की उम्मीद है.

503 किलोमीटर लंबे मुंबई-अहमदाबाद रूट पर 300 किमी की रफ्तार से बुलेट ट्रेन दौड़ाने की योजना है. जापान ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए करीब 90 हजार करोड़ रुपए की फंडिंग का ऑफर दिया है.जापान की एजेंसी जीका के मुताबिक मुंबई – अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाने के लिए 98 हजार करोड़ रुपये की जरूरत है. जापान सिर्फ कर्ज नहीं देगा बल्कि लोन के साथ रियायतें भी देगा.मुंबई-अहमदाबाद रूट पर साल 2024 तक बुलेट ट्रेन शुरू करने का लक्ष्य है. बुलेट ट्रेन चलने पर मुंबई और अहमदाबाद के बीच 7 घंटे की दूरी महज 2 घंटे में पूरी की जा सकेगी.

Share