गाडी से पैसे चोरी की वारदातो मे शामिल आरोपी गिरफ्तार, 2 मामलों में चोरी किये हुए 37 हजार रुपये बरामद करके भेजा जेल.
पंचकूला/09 नवंबर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर राकेश कुमार आर्य, पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व पुलिस थाना प्रभारी सेक्टर 05 रुपेश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 10 पीएसआई गुरपाल सिंह के द्वारा चोरी की वारदातों को अन्जाम देने वाले आरोपी शिव कुमार पुत्र सौभत सिंह वासी हेम विहार बलटाना जीरकपुर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक 17.10.2024 को पीडित गौरव चौपडा वासी सेक्टर 12 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि 15.10.2024 वह अपनें किसी कार्य से सेक्टर 09 पंचकूला में गया था और उसी दिन किसी अन्जान युवक नें मौका देखकर उसकी कार से 15000 हजार रुपये चोरी कर लिये है इसके अलावा अपनी शिकायत बताया कि ठीक इसी तरह 23.06.2024 को उसकी गाडी से 22 हजार रुपये चोरी कर लिये थे । जिसकी शिकयत पर पहले भी मामला दर्ज किया गया था इसके अलावा 17.10.2024 को पुलिस चौकी सेक्टर 10 में प्राप्त शिकायत पर भारतीय न्याय सहिंता 2023 की धारा 305 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी गई ।
जिस शिकायत पर पुलिस चौकी सेक्टर 10 पीएसआई गुरपाल सिंह नें कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी अन्य मदद से उपरोक्त दोनों चोरी की वारदातो को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिस आऱोपी के पास से दोनो वारदातों में कुल 37 हजार रुपये बरामद करके आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।