फर्जी ग्राहक बनकर डिटेक्टिव स्टाफ ने जुआ खिलाने वाले व्यक्ति को किया काबू, 7050 रुपए बरामद.
पंचकूला/ 08 नवंबर :-पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में जिला में जुआ खेलने/खिलाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध के दिशा निर्देश जारी किए गए है। जिस मामले में इन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की टीम ने एएसआई संदीप की अगुवाई में लोगों को अंको के खेल में फंसाकर जुआ खेलने के लिए उकसा रहे एक युवक को काबू किया है। आरोपी की पहचान अमरपाल पुत्र भगवान दास वासी लाल धर्म कांटा गांव बिल्ला वाडी थाना बद्दी हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति सब्जी मण्डी कालका के पास सरेआम जुआ खेल रहा है और आने जाने वाले लोगो को आवाज लगाकर जुआ में किश्मत आजमाने के लिए उकसा रहा है। सूचना मिलने पर डिटेक्टिव स्टाफ इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की अगुवाई में उनकी टीम ने एक पुलिस कर्मचारी को फर्जी ग्राहक बनाकर आरोपी के पास भेजा जहां मौका पर आरोपी को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर आरोपी से 7050 रुपए की नगदी प्राप्त हुई। जिसेक बाद आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13A के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई है।