*भरोली रायपुररानी में हुई फायरिंग में 2 शूटर गिरफ्त में,1 पिस्टल लूट की हुई स्वीफ्ट कार बरामद*

पंचकूला/ 26 अक्तूबर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस कमिश्रर शिबास कविराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक, पुलिस उपायुक्त अपराध व यातायात विरेन्द्र सांगवान की अध्यक्षता में एसीपी क्राइम के नेतृत्व में इन्सपेक्टर डिटेक्टव स्टाफ पंचकूला निर्मल सिंह व उसकी टीम नें 20 सितम्बर 2024 को रायपुररानी क्षेत्र में गोल्डी पुत्र चूहड सिह वासी खेडी गांव भरोली रायपुररानी पर कार में सवार यूवको नें फायरिंग की थी जिस घटना पर पुलिस थाना रायपुररानी में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 109(1),3(5) अवैध असला अधिनियम के तहत थाना रायपुररानी में मामला दर्ज किया गया था ।

एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज नें प्रैस कान्फ्रैंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि 20 सितम्बर 2024 को आरोपी ध्रव पुत्र राजिव गर्ग नें मोटरसाईकिल पर सवार अपनें अन्य 2 साथियो के साथ मिलकर गोल्डी पुत्र चूहड सिंह के ऊपर फायरिंग की थी । जिस मामलें में पता चला कि तीनों आरोपियो नें करीब 3 महीनें पहले बराडा अम्बाला से गाडी छीनकर आये थे जिन्होनें रायपुररानी में आकर एक क्रैसर पर गाडी खडा करके मोटरसाईकिल पर सवार होकर फायरिंग की वारदात को अन्जाम देकर फिर उसी गाडी में भाग गये थे । जो जिस मामलें में आरोपी ध्रुव के पास अवैध पिस्टल व वारदात में प्रयोग गाडी स्वीफट को बरामद कर लिया गया है ।

जिस मामलें में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम नें 21.10.2024 को फायरिंग के मामलें में अक्षित पुत्र धर्मपाल वासी मछरौली यमुनानगर उम्र 25 साल को गिरफ्तार करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ करके दुसरे आरोपी ध्रुव पुत्र राजिव गर्ग वासी डीडी फ्लैट, ब्लाक ए मयूर पुन्ज दिल्ली उम्र 26 को 25.10.2024 को संधाया यमुनानगर से गिरफ्तार किया गया । जिनमें से आरोपी अक्षित पुत्र धर्मपाल कल 27.10.2024 तक पुलिस रिमांड पर है और आरोपी ध्रुव पुत्र राजिव गर्ग 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिन आरोपियो से पुछताछ जारी है जिन आरोपियो से अन्य आरोपियो व अन्य वारदातो का खुलासा किया जा सकता है ।