उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के दिए निर्देश.
उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के दिए निर्देश.
प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रातः 9 से 11 बजे तक एक महीने तक लगातार आयोजित किए जा रहे है समाधान शिविर
पंचकूला, 24 अक्तूबर- उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग के मार्गदर्शन में सरकार द्वारा निर्देशित जिले के चारों ब्लाॅकों में समाधान शिविर का 22 अक्तूबर से आयोजन किया जा रहा है। इन समाधान शिविरों में जिले की जनता पहंुचकर अपनी समस्याओं का शीघ्रता और मौके पर समाधान करवा सकते हैं। श्री गर्ग ने सभी अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री राजन सिंगला ने बताया कि मुख्य रूप से स्वामित्व योजना से जुडी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को हर ब्लाॅक के बीडीपीओ कार्यालय पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। श्री सिंगला ने बताया कि आज ब्लाॅक रायपुररानी पर 3 ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई जिनकों संबंधित विभागों को शीघ्रता से समाधान के लिए भेजा गया।
श्री सिंगला ने बताया कि प्रत्येक कार्य दिवस पर ये शिविर प्रातः 9 से 11 बजे तक एक महीने तक लगातार आयोजित किए जा रहे है।
डीडीपीओ ने बताया कि विशेषतौर पर स्वामित्व स्कीम से जुडी हुई ग्रामीणों की समस्या का समाधान शिविर में प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जा रहा है। प्रतिदिन समाधान शिविर में किए गए कार्यो की रिपोर्ट मुख्यालय पर सीनियर अधिकारियों को भेजी जाएगी, इसमें किसी भी किस्म की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। समाधान शिविर में बीडीपीओ, एसईपीओ, ग्राम सचिव, पटवारी तथा संबंधित अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहकर समस्याओं का निपटारा करेंगे। डाॅ गर्ग ने निर्देश दिए कि ब्लाॅक स्तर पर ब्लाॅक कर्मचारी व अधिकारी अपने अपने ब्लाॅकों में ग्रामीण आंचल के लोगों को समाधान शिविर के बारे में जागरूक करें ताकि ग्रामीण इन शिविरों में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सके।
…
जिला की अनाज मंडियों में गत दिवस पहुंची 2120 मीट्रिक टन धान खरीदा, 3610 मीट्रिक टन का किया उठान
पंचकूला, 24 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला पंचकूला की तीनों अनाज मंडियों में 23 अक्तूबर बुधवार को 2120 मीट्रिक टन धान की आवक हुई। विभिन्न एजेंसियों द्वारा 2120 मीट्रिक टन धान की खरीद कर ली गई है। साथ ही सभी अनाज मंडियों से 3610 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि गत दिवस बरवाला अनाज मंडी में 2120 मीट्रिक टन धान की आवक हुई। मंडी में पहुंच धान की हैफेड द्वारा खरीद की गई। उन्होंने बताया कि हैफेड ने पंचकूला से 500 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 1200 मीट्रिक टन, रायपुर रानी से 850 मीट्रिक टन और हरियाणा वेयर हाउस ने पंचकूला अनाज मंडी से 91 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 969 मीट्रिक टन धान का उठान किया।
डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला की सभी अनाज मंडियों में अभी तक 70895 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। इनमें पंकचूला अनाज मंडी में 7050 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी में 38145 मीट्रिक टन और रायपुर रानी अनाज मंडी में 25700 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। उन्होंने बताया कि हैफेड ने पंचकूला अनाज मंडी से 6550 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 24620 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी से 25700 मीट्रिक टन धान की खरीद की है, जबकि हरियाणा वेयर हाउस ने पंचकूला अनाज मंडी से 500 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी से 13525 मीट्रिक टन धान की खरीद की है।
उन्होंने बताया कि अभी तक जिला के 13375 किसान अपनी धान को लेकर अनाज मंडियों में पहुंचे हैं। उपायुक्त ने एजेंसियां से धान के उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों से फसल अवशेषों को जलाने की बजाए प्रबन्धन करने की अपील की।
…
कालका महाविद्यालय की शिवानी और अंशिका का राज्य स्तरीय विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता के लिए चयन
पंचकूला, 24 अक्टूबर – राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में विज्ञान समिति द्वारा विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया जिसमें विज्ञान के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पांच विद्यार्थियों शिवानी, वंदना, अंशिका, हर्ष और नवनीत को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया।
प्रतियोगिता की इंचार्ज डॉक्टर सरिता रानी तथा प्रोफेसर आशीष कुमार रहे। विज्ञान समिति की प्रभारी डॉक्टर नीरू विज्ञान संकाय, डीन विज्ञान संकाय प्रोफेसर डॉक्टर रामचंद्र के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में कार्यक्रम किया गया। कॉलेज स्तर पर चुने गए विद्यार्थियों ने डॉक्टर सरिता के मार्गदर्शन में राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें से दो विद्यार्थी शिवानी, बीएससी प्रथम वर्ष मेडिकल, अंशिका बीएससी प्रथम वर्ष नॉन मेडिकल को राज्य स्तरीय विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता के लिए चुना गया।
….
व्यक्तिगत डेटा, निजी जानकारी और डिजिटल खातों की सुरक्षा के लिए साइबर सुरक्षा की जानकारी होना जरूरी – प्राचार्य
साइबर सुरक्षा पर आधारित चार फाइन आर्ट्स प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाया उत्साह
पंचकूला, 24 अक्टूबर – राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सिवाचन के मार्गदर्शन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया-मिनी सचिवालय और क्षेत्रीय शाखा पंचकूला के सहयोग से चार फाइन आर्ट्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं का मुख्य विषय ‘साइबर स्वच्छता और सुरक्षा’ रहा।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को साइबर सुरक्षा के महत्व से परिचित कराना था, ताकि वे अपने व्यक्तिगत डेटा, निजी जानकारी और डिजिटल खातों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठा सकें। प्रतियोगिताओं ने छात्रों की सृजनात्मकता को उजागर करने के साथ-साथ उन्हें साइबर सुरक्षा के प्रति अपनी समझ को रंगों के माध्यम से व्यक्त करने का अवसर भी प्रदान किया। लगभग 50 छात्रों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया।
प्रतियोगिताओं के लिए निर्णायक मंडल में पोस्टर मेकिंग के लिए महाविद्यालय की शिक्षिकाओं डॉ. ज्योत्सना, कुसुम रानी और वीना जांगड़ा शामिल थीं। कार्टून स्लोगन के लिए मैडम दविंदर कौर, किरण और निशा पन्नू ने निर्णय किया, पेंटिंग के लिए मैडम अंजु जिंदल, डॉ. ममता और पूनम ने निर्णायक भूमिका निभाई, और रंगोली के लिए मैडम गुरप्रीत कौर, डॉ. अंशु कपिल और सतबीर कौर निर्णायक रहे।
समारोह के दौरान पुरस्कार वितरण में डॉ. नीलम रोहिल्ला और गरिमा मान ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस आयोजन के लिए आवश्यक सामग्री और जलपान का प्रबंध स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किया गया था।
प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सिवाच ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों ऋषि कुमार, वेंकटेश, महेश और अंकित का धन्यवाद किया और छात्रों को इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर जागरूकता दिखाने के लिए सराहा। उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए विशेष रूप से कार्यक्रम की संयोजक हरप्रीत कौर बवेजा, सहसंयोजक ,कुसुम रानी और मीडिया कवरेज के लिए दीपक के प्रयासों की प्रशंसा की और प्रतिभागियों को निरंतर सीखने और सृजनात्मकता के विकास के लिए प्रेरित किया।
यू रहा प्रतियोगिताओं का परिणाम
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीकॉम प्रथम वर्ष के रोशन कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि बीएससी प्रथम वर्ष की माही गोयल दूसरे और बीसीए प्रथम वर्ष की वैशाली तीसरे स्थान पर रहीं।
कार्टून स्लोगन प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की कात्यायनी ने पहला स्थान हासिल किया, बीए द्वितीय वर्ष की सिया दूसरे और बीएससी फिजिकल साइंस की पूजा तीसरे स्थान पर रहीं।
पेंटिंग प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष भूगोल ऑनर्स के आर्यन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बीसीए तृतीय वर्ष की हिमांशी दूसरे और हर्ष कुमार तीसरे स्थान पर रहे।
रंगोली प्रतियोगिता में बीसीए प्रथम वर्ष के कृष्ण और अर्शदीप तथा बीए द्वितीय वर्ष की रानी ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया। बीए तृतीय वर्ष के आर्यन, बीए द्वितीय वर्ष के हर्ष, एमए प्रथम वर्ष के अनमोल शर्मा और एमकॉम प्रथम वर्ष की अंजलि कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि बीए तृतीय वर्ष की अर्चना, दीपक और अल्फिया तथा बीसीए तृतीय वर्ष के हर्ष कुमार ने तीसरा स्थान साझा किया।
…
देश में हरियाणा का मतलब है खेल, इसको बरकरार रखें – खेल मंत्री
10 साल में प्रदेश की सरकार ने खिलाड़ियों को 592.84 करोड़ रूपये नकद अवार्ड के तौर दिया – श्री गौरव गौतम
खेल मंत्री ने ताउ देवीलाल खेल स्टेडियम में ली अधिकारियों की पहली बैठक
पंचकूला, 24 अक्तूबर – खेल मंत्री श्री गौरव गौतम ने कहा कि देश में हरियाणा का मतलब खेल है। जब भी विश्व के किसी कोने में किसी खेल का आयोजन होता है तो देश भर के मेडल के लिए हरियाणा प्रदेश पर नजरें बनी रहती है। आगे भी ये स्थिति बरकरार बनाए रखने के लिए खेलों को ओर बेहतर बनाना है।
खेल मंत्री श्री गौरव गौतम आज पंचकूला के ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में खेल विभाग के अधिकारियों की आयोजित पहली बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने विभाग की योजनाओं, सुविधाओं समेत विस्तृत जानकारी हासिल की। अधिकारियों को खेलों को बेहतर करने के सुझाव मांगे और सुधार के लिए निर्देश भी दिए। उनके साथ खेल विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी श्री नवदीप सिंह विर्क, डायरेक्टर श्री यशेन्द्र सिंह, अतिरिक्त डायरेक्टर पदम सिंह भी मौजूद रहे।
खेल मंत्री ने जिला खेल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो अपने जिला के सभी खेल स्टेडियमों, नर्सरियों और अन्य स्थलों का निरीक्षण करें। इन स्थानों पर जो खिलाड़ी कोचिंग ले रहे हैं, उनको मिलने वाली सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें। साथ ही उनके खेलो की आउटपुट रिपोर्ट तैयार करें। रिपोर्ट के साथ अपने सुझाव भी विभाग को भेजें। उन्होंने कहा कि रजिडेंशल अकादमी में खिलाड़ियों के रहने की सुविधा, साफ-सफाई की व्यवस्था और खाने की व्यवस्थाओं की जांच करें। उन्होंने निर्देश दिए कि इन अकादमियों का माहौल ऐसा होने चाहिए कि खिलाड़ियों को लगे कि वो अपने घर पर ही अभ्यास कर रहे हैं।
श्री गौरव गौतम ने नर्सरियों व स्टेडियमों में नियुक्त कोचों को कहा कि विभाग का आधार खिलाड़ी हैं। खिलाड़ियों और उनके परिजनों के साथ अच्छा व्यवहार होना चाहिए। शालीन भाषा से खिलाड़ियों को आगे बढ़ाएं। ऐसा होने से खिलाड़ियों का सरकारी तंत्र की तरफ रूझान बढ़ेगा, परिजन अपने बच्चों को और ज्यादा संख्या में भेजना शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन के करीब का कार्यक्रम है। इसको लेकर खिलाड़ियों को आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य अच्छा का करके खेलों को और अधिक बेहतर बनाना है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए खेल मंत्री ने बताया कि पिछली सरकार में 38.45 करोड़ रूपये नकद अवार्ड दिया गया था जबकि पिछले 10 साल में प्रदेश की सरकार ने 592.84 करोड़ रूपये नकद अवार्ड के तौर पर दिया है। प्रदेश सरकार ने वर्ष 2014 में सत्ता में आने के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड विजेता को 15 लाख की राशि को बढ़ाकर 1.5 करोड़ रूपये, एशियन गेम में गोल्ड विजेता को 25 लाख की राशि को बढ़ाकर 3 करोड़ रूपये और ओलम्पिक में गोल्ड विजेता को 5 करोड़ रूपये की राशि बढ़ाकर 6 करोड़ रूपये किया गया।
बैठक में विभाग के उच्च अधिकारियों, जिला खेल अधिकारियों समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।