कालका में बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट ” प्रतियोगिता का आयोजन,
c
पंचकूला, 22 अक्तूबर – राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मालिक के कुशल नेतृत्व में महाविद्यालय के ईको क्लब तथा बुटीफिकेशन समिति द्वारा वातावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए “बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट ” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस में विद्यार्थियों ने अपशिष्ट पदार्थों से कूड़ेदान बनाये ताकि इनका उपयोग महावद्यालय परिसर में किया जा सके ।
इस प्रतियोगिता में सभी संकायों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा अपनी सृजनशीलता का प्रदर्शन किया। सभी विद्यार्थियों ने बहुत सूंदर तथा प्रयोग करने योग्य कूड़ेदान बनाये जिन्हे देख कर प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने भाग ले रहे सभी विद्यार्थियों की खूब सराहना की और वहाँ उपस्थित सभी विद्यार्थियों को वातावरण को बचाये रखने के लिए प्रेरित किया।
साथ ही उन्होंने “रीडूस , रीसायकल तथा रीयूज़ ” का सन्देश दिया। इस प्रतियोगिता के परिणाम में बी ए द्वितीय वर्ष की कोमल प्रथम स्थान पर रहीं, बी ए द्वितीय की प्रीटिजिता द्वितीय स्थान पर तथा बी एस सी द्वितीय की मनप्रीत कौर तीसरे स्थान पर रहीं।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ईको क्लब की संयोजक प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु रानी तथा सदस्य प्रोफेसर डॉ नीरू शर्मा, प्रोफेसर सुमन, प्रोफेसर सोनू कुमार, प्रोफेसर डॉक्टर सरिता, प्रोफेसर ईना, प्रोफेसर डॉक्टर नवनीत नैंसी, असिस्टेंट प्रोफेसर सविता , प्रोफेसर डॉक्टर चेतना तथा प्रोफेसर डॉक्टर रमाकांत ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु का भी ख़ास योगदान रहा।
—–
मुख्यमंत्री ने किया नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण
इमरजेंसी में दाखिल रोगियों का हालचाल पूछा
रोगियों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं बारे ली जानकारी
पंचकूला, 22 अक्तूबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार देर साय सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और अस्पताल में दाखिल रोगियों का हालचाल पूछा।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान चिकित्सकों से इमरजेंसी में दाखिल रोगियों से बातचीत कर उन्हें दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने इमेजेंसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों से भी स्वास्थ्य सेवाओं और रोगियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने हॉल ही में सरकार द्वारा शुरू की गई डायलिसिस सेवा के बारे में भी रोगियों से पूछा। इस प्रकार मुख्यमंत्री का रोगियों से मिलकर हालचाल जानना और विशेषकर पंचकूला के नागरिक अस्पताल में रोगियों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी लेने से लोगो में उत्सुकता का माहौल बना हुआ है।
—–
जवाहर नवोदय विद्यालय की 9वीं व 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए 30 अक्तूबर तक करें आवेदन
पंचकूला, 22 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय के 2025-26 सत्र में नौवीं व 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए 30 अक्तूबर आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट https://cbseitms.nic.in/2024/nvs से जानकारी ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि नौवीं कक्षा के लिए अभ्यर्थी का जन्म एक मई 2010 से 31 जुलाई 2012 के बीच होना चाहिए। अभ्यर्थी सत्र 2024-25 में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत हो। इसी तरह 11वी कक्षा में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का जन्म एक जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच होना चाहिए। अभ्यर्थी सत्र 2024-25 में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत हो।
——
उपायुक्त ने जिले की जनता से समाधान शिविर में पंहुचकर अपनी समस्याओं का समाधान मौके पर करवाने की करी अपील
-जिला में ब्लाॅक स्तर भी पर समाधान शिविर शुरू
पंचकूला, 22 अक्तूबर- उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग ने जिले की जनता से अपील की कि सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में पंहुचकर अपनी समस्याओं का समाधान मौके पर करवाकर शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाए। श्री गर्ग ने सभी अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कार्य दिवस पर ये शिविर प्रातः 9 से 11 बजे तक एक महीने तक आयोजित किए जा रहे है।
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री राजन सिंगला ने बताया कि मुख्य रूप से स्वामित्व योजना से जुडी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को हर ब्लाॅक के बीडीपीओ कार्यालय पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समाधान शिविर जिला के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों की समस्याओं का शीघ्र और मौके पर समाधान के लिए आयोजित किए जा रहे है।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि स्वामित्व स्कीम से जुडी हुई ग्रामीणों की किसी भी समस्या का अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर निवारण करें। प्रतिदिन समाधान शिविर में किए गए कार्यो की रिपोर्ट मुख्यालय पर सीनियर अधिकारियों को भेजी जाएगी, इसमें किसी भी किस्म की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। समाधान शिविर में बीडीपीओ, एसईपीओ, ग्राम सचिव, पटवारी तथा संबंधित अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहकर समस्याओं का निपटारा करेंगे। डाॅ गर्ग ने निर्देश दिए कि ब्लाॅक स्तर पर ब्लाॅक कर्मचारी व अधिकारी अपने अपने ब्लाॅकों में ग्रामीण आंचल के लोगों को समाधान शिविर के बारे में जागरूक करें ताकि ग्रामीण इन शिविरों में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सके।
—–
कन्वर्ज में देशभर के 19 राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थानों से 1,000 से अधिक छात्र लेंगे भाग
23 से 25 अक्टूबर तक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान में कन्वर्ज का आयोजन
कार्यक्रम में उपायुक्त डा. यश गर्ग होंगे मुख्यातिथि
पंचकूला, 22 अक्तूबर – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान (निफट) द्वारा 23 से 25 अक्टूबर 2024 कन्वर्ज का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय कन्वर्ज में पंचकुला उपायुक्त डॉ. यश गर्ग मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथि सुश्री तनु कश्यप महानिदेशक निफ्ट होंगे।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान के प्रवक्ता ने बताया कि कन्वर्ज में पूरे भारत में 19 राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान परिसरों से 1,000 से अधिक छात्र भाग लेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन 23 अक्टूबर 2024 को सुबह 9ः30 बजे ताऊ देवीलाल स्टेडियम सेक्टर-3 पंचकूला में होगा। कन्वर्ज के दौरान शानदार खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो पूरे भारत में 19 निफ्ट परिसरों के छात्रों की अपार प्रतिभा और रचनात्मकता को एक साथ दर्शाने का कार्य करेंगे।
उन्होंने बताया कि कन्वर्ज 2024 एक भव्य उत्सव आयोजित होगा, जिसमें विभिन्न विषयों में 35 से अधिक रोमांचक कार्यक्रम शामिल हैं। इन कार्यक्रम में प्रमुख खेल प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक प्रदर्शन, साथ ही समृद्ध साहित्यिक, ईएसएसई और फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम छात्रों को क्लब सलाहकारों के मार्गदर्शन और प्रबंधन के तहत अपनी एथलेटिकता और कलात्मक क्षमताओं को प्रदर्शित करने के लिए एक बेहतर मंच प्रदान करेगा।
उन्होंने बताया कि कन्वर्ज 2024 का उद्देश्य प्रत्येक प्रतिभागी की पूरी क्षमता को उजागर करना है। छात्रों की जीवंत, बहुमुखी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करना है। प्रतिस्पर्धी खेलों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और बौद्धिक चुनौतियों के मिश्रण के साथ, यह कार्यक्रम सौहार्द, रचनात्मकता और उत्कृष्टता की भावना को दर्शाता है जो निफ्ट को परिभाषित करता है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने और छात्रों की ऊर्जा, उत्साह और रचनात्मकता को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, क्योंकि वे बेहतर प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन करते हैं और सभी से सहयोग करते हैं। निफ्ट का यह कार्यक्रम भावना और दृष्टि के माध्यम से व्यापक दर्शकों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
——-
प्रॉपर्टी आईडी, वेंडिंग जोन, परिवार पहचान पत्र, होर्टिकल्चर से सम्बन्धित 12 शिकायतें आई
सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक लगेगा समाधान शिविर
पंचकूला, 22 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में आज सेक्टर-4 स्थित नगर निगम पंचकूला के कार्यालय में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में शहरवासियों द्वारा 12 समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गई, इनमें से पहले दिन मौके पर ही दो समस्याओं का समाधान किया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम कमीश्नर श्री सचिन गुप्ता ने बताया कि शिविर में प्रॉपर्टी आईडी, वेंडिंग जोन, परिवार पहचान पत्र, होर्टिकल्चर विभाग से सम्बन्धित 12 शिकायतें मिली। उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी आईडी से सम्बन्धित पांच शिकायतें आई, जिनमें से गांव मित्तेवाला निवासी रंगी राम और सेक्टर-1 निवासी मयंक शर्मा की शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। अन्य शिकायतों के जल्द समाधान करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि तीन शिकायतें वेंडिंग जोन और दो शिकायतें परिवार पहचान पत्र से सम्बन्धित रहीं। एक शिकायत होर्टिकल्चर विभाग से सम्बन्धित रहीं और एक शिकायत कालका एमसी के सम्बन्ध में थी। सभी शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को भेजकर उनका समाधान करवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
श्री गुप्ता ने बताया कि सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय में प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर शहर के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जाएगा। शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान को जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे हर रोज सुबह 9 से 11 बजे के बीच नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों और समस्याओं को रख कर समाधान करवा सकते हैं।