22 अक्तूबर से चारों ब्लाॅकों में होगा समाधान शिविर का आयोजन समाधान शिविर में स्वामित्व स्कीम से जुडी समस्याओं का मौके पर ही किया जाएगा निवारण

पंचकूला, 21 अक्तूबर- जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री राजन सिंगला की अध्यक्षता में डीडीपीओ कार्यालय में आयोजित बैठक की हुई। बैठक में श्री सिंगला ने समाधान शिविर लगाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।

उन्होने बताया कि जनसेवा से जुडी समस्याओं का मौके पर समाधान करने को लेकर जिला के चारों ब्लाॅकों में 22 अक्तूबर 2024 से प्रातः 9 से 11 बजे बीडीपीओ कार्यालय पर अगले एक महीने तक समाधान शिविर का प्रत्येक कार्य दिवस को आयोजन किया जाएगा।

श्री राजन सिंगला ने बताया कि मुख्य रूप से स्वामित्व योजना से जुडी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को हर ब्लाॅक के बीडीपीओ कार्यालय पर समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। समाधान शिविर जिला के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों की समस्याओं का शीघ्र और मौके पर समाधान के लिए ये शिविर आयोजित किए जाऐंगे।

श्री सिंगला ने निर्देश दिए कि स्वामित्व स्कीम से जुडी हुई ग्रामीणों की किसी भी समस्या का अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर निवारण करें। प्रतिदिन समाधान शिविर में किए गए कार्यो की रिपोर्ट मुख्यालय सीनियर अधिकारियों को भेजी जाएगी, इसमें किसी भी किस्म की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। समाधान शिविर में बीडीपीओ, एसईपीओ, ग्राम सचिव, पटवारी तथा संबंधित अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहकर समस्याओं का निपटारा करेंगे।

इस अवसर पर बीडीपीओ पिंजौर विनय प्रताप, बीडीपीओ मोरनी अंकुर, बीडीपीओ रायपुररानी परमनंदन, परियोजना अधिकारी चिराग मेहरा तथा अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

….

*9वें आयुर्वेद दिवस अवसर पर 29 अक्टूबर को राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में होंगे विशेष कार्यक्रम -कुलपति*

*आयुर्वेद नवाचार और वैश्विक स्वास्थ्य विषय पर होगा सम्मेलन आयोजित*

पंचकूला, 21 अक्टूबर – राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला में 9वें आयुर्वेद दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है! इस वर्ष “वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार” विषय पर लोगो को लाभान्वित किया जाएगा,

आयुर्वेद संस्थान के कुलपति, प्रोफेसर संजीव शर्मा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि जनकल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए, संस्थान में इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इनमें मैराथन के अलावा जनता के लिए क्विज़ प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा स्कूल स्वास्थ्य जागरूकता संवाद, बड़े पैमाने पर प्रकृति परीक्षण, मुफ्त चिकित्सा शिविर जैसे कई अन्य आयोजन भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि आयुर्वेद दिवस 29 अक्टूबर को आयुर्वेद नवाचार और वैश्विक स्वास्थ्य के विषय पर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और आयुर्वेद दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

संस्थान के कुलपति, प्रोफेसर संजीव शर्मा ने आम जनता से अनुरोध किया है कि इन कार्यक्रमों में भाग लेकर अधिक से अधिक लाभ उठाएं l इसके अलावा एक साथ मिलकर आयुर्वेद को अपनाएं और सकारात्मक स्वास्थ्य की प्राप्ति की ओर कदम बढ़ाएं। यह एक कारगर औषधि है । आयुर्वेद एवं कार्यक्रम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, सेक्टर 5 D, एमडीसी, पंचकूला से भी संपर्क किया जा सकता है।

…..

*मातृशक्ति उधमिता योजना के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में महिलाओ को दिया जा रहा है 3 लाख का ऋण – डा. यश गर्ग*

*रिक्शा, टैक्सी, सैल्यून, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, बुटिक, बिस्कूट, हैण्डलूम, बैग बनाने, कैटींन सर्विस का काम कर सकते हैं शुरू – उपायुक्त*

*समय पर भुगतान करने पर मिलेगा तीन वर्षों तक सात प्रतिशत ब्याज का अनुदान*

पंचकूला, 21 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से मातृशक्ति उधमिता योजना ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लागू किया गया है। इस योजना के तहत महिलाओं की आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सुधार लाने के लिए बैकों के माध्यम से 3 लाख रुपये तक के ऋण दिलवाना शामिल है। उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला के लिये 40 लाभार्थियों को लोन देने लक्ष्य रखा गया है।

डा. यश गर्ग ने बताया कि योजना के अन्तर्गत जिन महिलाओं की परिवारिक वार्षिक आय 5 लाख रुपये से कम हो। केवल हरियाणा की महिला उद्यमी तथा ऋण के लिए आवेदन के समय महिला उघमी की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच हो, वो इस योजना की पात्र होगी। आवेदक पहले से लिए गए ऋण का भुगतान किया गया हो। उन्होंने बताया कि योजना के तहत समय पर किश्त का भुगतान करने पर तीन वर्षों तक सात प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा दी जायेगी। योजना के तहत डेयरिंग, उद्योग विभाग की सूची में शामिल नकारात्मक गतिविधियों तथा केवीआईबी को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियां शामिल हैं।

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा यातायात वाहन के तहत ऑटो रिक्शा, छोटा सामान ढोने के वाहन, थ्री-व्हीलर, ई-रिक्शा, टैक्सी, सामाजिक व व्यक्तिगत सेवा गतिविधियों के तहत सैल्यून, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, बुटिक, फोटो कॉपी की दुकान, पापड़ बनाना, आचार बनाना, हलवाई की दुकान फूड स्टॉल, आईसक्रीम बनाने की यूनिट, बिस्कुट बनाना, हैण्डलूम, बैग बनाना, कैटींन सर्विस इत्यादी का अपना काम शुरू कर सकती है।

उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज आवेदन के साथ जमा करवाने होंगे। इन दस्तावेजों में आवेदन पत्र, राशन कार्ड/परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट आकार फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिर्पोट, ट्रेंनिग सर्टिफिकेट/अनुभव प्रमाण पत्र शामिल रहेगा। उन्हांने बताया कि अधिक जानकारी के लिये निगम के कार्यालय जिला प्रबंधक, हरियाणा महिला विकास निगम, कमरा न0 52, तीसरी मंजिल, नई बिल्डिंग, मिनी सचिवालय, सेक्टर-1, पंचकूला, दूरभाष नंबर 0172-2585271 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

*गांव स्तर पर तातीमा कार्य को शैडयूल बनाकर करें पूरा – डा. यश गर्ग*

*उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंस के बाद जिला के अधिकारियों को दिए उचित दिशा-निर्देश*

पंचकूला, 21 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने जिला राजस्व अधिकारी को कहा कि वे गांव स्तर पर तातीमा कार्य को शैडयूल बनाकर पूरा करवाएं। शैडयूल के अनुसार काम को समय पर पूरा करवाने व गुणवत्ता की जांच के लिए अधिकारी नियुक्त करें।

उपायुक्त डा. यश गर्ग आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंस के बाद जिला के अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दे रहे थे।

डा. यश गर्ग ने बताया कि पीडब्ल्यूडी लोक निर्माण विभाग द्वारा जहां से नई सड़कें निकाली गई और गांवों में अन्दर जो फिरनी आदि के तातीमा कार्य हैं, उन पर प्रदेश स्तर की टीमें काम कर रही है। इसके अलावा अन्य जगहों के तातीमा कार्य को पूरा करने के लिए पटवारियों समेत अन्य कर्मचारियों को टीम में शामिल कर इस काम को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि इस कार्य की जिला राजस्व अधिकारी खुद निगरानी करे।
उन्होंने कहा कि गांवों में स्वामित्व प्लस योजना का कार्य चल रहा है। जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल करके जमीन, प्लाटों की मेपिंग का कार्य अलग से टीमें कर रही है। गांवों में इस योजना के कार्य को पूरा करने के लिए ग्राम सचिवों की भी डयूटी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य को पूरा करने के लिए जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी समय सीमा निर्धारित करे और निर्धारित समय में कार्य को पूरा करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि इन कार्यों को करते समय किसी भी प्रकार की दिक्कत व परेशानी आने पर जिला प्रशासन को सूचना दें, ताकि उसे समय पर दूर करवाया जा सके।

इस मौके पर नगर निगम की ज्वाइंट कमीश्नर सिमरनजीत कौर, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी राजन सिंगला, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह समेत अधिकारीगण मौजूद रहे।