कुलभूषण गोयल ने सड़कों की रिकार्पेटिंग का निरीक्षण किया

पंचकूला।-18/10/24 नगर निगम पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने शहर में विभिन्न सड़कों की रिकार्पेटिंग के कार्य का निरीक्षण किया। कुलभूषण गोयल ने सेक्टर 7 के रीकारपेटिंग कार्य का आज पार्षद रितु गोयल, सुरेश वर्मा और पूर्व पार्षद सीबी गोयल और एक्सईन, एमई, जेई की उपस्थिति में निरीक्षण किया। कुलभूषण गोयल ने संबंधित एजेंसी को निर्देश दिए कि सड़कों की क्वालिटी से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए। टेंडर की हिदायत अनुसार के अनुसार उच्च क्वालिटी का मटेरियल प्रयोग किया जाए सडक़ों की लाइफ लंबी हो, इसके लिए अधिकारी रिकार्पेटिंग की समय-समय पर जांच करेंगे। महापौर कुलभूषण गोयल ने कहा कि पंचकूला के लोगों को जल्द सड़कें गड्ढा मुक्त मिलेंगी। सडक़ों की रिकार्पेटिंग का काम भी जारी है। कुलभूषण गोयल ने कहा कि वर्षा के कारण सडक़ों की मरम्मत का काम प्रभावित हो रहा था। उसके बाद चुनाव आचार संहिता के कारण काफी समय से काम का निरीक्षण नहीं कर पाए। बीते काफी दिनों से सड़कों में हुए गड्ढों को लेकर शिकायत मिल रही थी, वहीं गड्ढों से लोग काफी परेशान थे जिसके चलते पंचकूला की सड़कों में हुए गड्ढों को भरने का काम और सड़कों की रिकार्पेटिंग का काम तेजी से किया जा रहा है।