अवैध नशीली दवाईया के मामले में एक गिरफतार, एंटी नारकोटिक्स ने लिया 3 दिन के पुलिस रिमांड पर
अवैध नशीली दवाईया के मामले में एक गिरफतार, एंटी नारकोटिक्स ने लिया 3 दिन के पुलिस रिमांड पर.
पंचकूला/ 03 अक्टूबर:- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिबास कविराज के मार्गदर्शन में जिला में नशा पर पूर्ण रुप से लगाम लगानें हेतु पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स सेल स्थापित किया हुआ है जिस सेल का नेतृत्व उप निरिक्षक भीम सिहं की अगुवाई में किया जा रहा है एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज भीम सिंह व उसकी टीम को 02.10.2024 को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम सुरेन्द्र कुमार जो शिव नगर कालका का रहने वाला है जो भारी मात्रा मे नशीली गोलियाँ बेचने का काम करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके एंटी नारकोटिक्स की टीम ने सिविल पाश्चात में टीपरा बाईपास के नजदीक कांगुवाल रोड कालका के पास पंहुचकर घेरा डालते हुए एक्टिवा से आ रहे आरोपी को काबू कर पूछताछ की गई । पुछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम सुरेन्द्र कुमार पुत्र वासुदेव शर्मा निवासी शिव नगर कालका जिला पंचकुला उम्र 53 बतलाया। जिस व्यक्ति की तलाशी नोडल अधिकारी नें नोटिस देकर ली गई । तलाशी के दौरान आरोपी के पास अलपैराजोलम की 4200 टेबलेट, ट्रेमाडोल के 2520 कैपसूल्स व लोमोटिल की 5520 टेबलेट समेत 7150 रू. नगद कैश बरामद किया गया। जिन दवाईंयो को रखनें बारे व्यक्ति से लाईसें परमिट पेश करनें बारे कहा गया । जो कोई लाईसेंस परमिट इत्यादि पेश नही कर सका । जिस व्यक्ति के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(c) तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को आज पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।