*डीसीपी पंचकूला नें शातिंपूर्वक व निष्पक्ष चुनाव को लेकर पैरा मिल्ट्री फोर्स के साथ निकाला फ्लैग मार्च*
पंचकूला/ 28 सितम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक नें शांतिपूर्वक व निष्पक्ष चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च किया गया ।
पुलिस उपायुक्त नें पैरा मिल्ट्री फोर्स के सहयोग से बरवाला, नयां गाँव, खटौली, रामगढ फ्लैग मार्च निकाला गया । पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रलोभन में न आकर प्रत्येग नागरिक अपनें विवेक से मतदान करें ।
पुलिस उपायुक्त नें बताया चुनाव को लेकर सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गये है और पुलिस की अलग अलग टीमें लगातार फ्लैग मार्च करते लोगो को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष चुनाव को अपील कर रही है इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पुलिस की स्टेटिक सर्विलेंस की 12 टीमें 24 घण्टे के लिए अलग अलग बार्डर नाकों इत्यादि पर तैनात की गई है जिनके द्वारा हर व्यक्ति व वाहन पर नजर रखी जा रही है ।
पुलिस उपायुक्त नें चुनाव को देखते हुए चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ-साथ पैरा मिल्ट्री फोर्स के साथ मार्च किया गया
फ्लैग मार्च दौरान मतदाताओं से अपील की गई कि क्षेत्र में मतदान को लेकर किसी प्रकार की बहस नहीं करें तथा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया गया। गौरतलब है कि आगामी 05 अक्तूबर को चुनाव की मतदान होंगे । चुनाव के दैारान शांति व्यवस्था बनाए रखाने के लिए कस्बे के मुख्य बाजार से लेकर क्षेत्र के प्रत्येक गली, मोहल्ले सहित सभी जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया । इस दौरान मतदाताओं से अपील की गई कि क्षेत्र में मतदान को लेकर किसी प्रकार की बहस नहीं करें तथा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखें।
इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात नें कालका पिन्जोर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर कि आमजन में विश्वास अपराधियों में भय उत्पन्न करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया । उन्होनें बताया कि मतदान के समय शांतिभंग अथवा माहौल खराब करने करने वाले के खिलाफ विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
इसके साथ पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक नें पुलिस की स्टेटिक सर्विलेंस टीमों को भी सम्बोधित करते हुए कहा कि आमजन के साथ अच्छा बर्ताव करें और अपनी डयूटी करें । किसी के साथ किसी प्रकार की बहसबाजी ना करें इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें आमजन से सहयोग कि अपील करते हुए कहा कि शातिंपूर्वक व निष्पक्ष चुनाव करनें में प्रशासन का सहयोग करें और अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार का लोभ लालच अन्य किसी प्रकार असामाजिक गतिविधि बारे तुरन्त पुलिस को डायल 112 पर सूचित करें ।
फ्लैग मार्च बरवाला से होते हुए , भगवान पुर, भरैली, नया गाँव, बतौड, खटौली, रामगढ इत्यादि मतदान केन्द्रो पर पहुंचकर सबंधित थाना प्रभारियो को चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए ।
इस पुलिस फ्लैग मार्च में पुलिस अधिकारी कर्मचारी व पैरा मिल्ट्री फोर्स मौजूद रही ।
—