केजरीवाल की गारंटी या लागू करेंगे : प्रेम गर्ग हरियाणा की जनता बदलाव चाह रही है-सुरेंद्र राठी
पंचकूला 28 सितंबर। आम आदमी पार्टी के अंबाला लोकसभा अध्यक्ष सुरेंद्र राठी ने कहा कि इस बार हरियाणा की जनता बदलाव चाह रही है। हरियाणा के लोग भी चाह रहे हैं कि उन्हें भी दिल्ली और पंजाब की तरह 24 घंटे और मुफ्त बिजली मिले। इन पार्टियों की बाकी राज्यों में भी सरकार है, ये कहीं अपनी गारंटियां लागू नहीं कर पाए। अब हरियाणा की जनता जान गई है कि ये झूठ बोलते हैं। लेकिन अरविंद केजरीवाल ने जो गारंटियां दी वह उन्होंने दिल्ली और पंजाब में लागू की और हरियाणा में भी करेंगे। सुरेंद्र राठी आम आदमी पार्टी के पंचकूला से प्रत्याशी प्रेम गर्ग के लिए आशियाना कंपलेक्स् सेक्टर 20 में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह भी उपस्थित रहे। सुरेंद्र राठी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने देश की राजनीति को नई दिशा दी। अरविंद केजरीवाल ने दूनिया को बताया कि यदि देश का विकसित करना है तो बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार को लेकर ईमानदार राजनीति करनी पड़ेगी। अरविंद केजरीवाल ने इनकम टैक्स में कमीश्नर की नौकरी छोड़कर गरीबों की लड़ाई लड़ी और आरटीई कानून बनवाया। फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना शुरू किया और व्यवस्था बदलने के लिए आम आदमी पार्टी बनाई। उसके बाद दिल्ली में सरकार बनाई और दूनिया के सबसे बेहतरीन स्कूल, अस्पताल बनाए और युवाओं रोजगार दिया। प्रेम गर्ग ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा को पांच गारंटी दी है। जिसमें 24 घंटे और मुफ्त बिजली, मुफ्त और अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य, हर युवा को रोजगार और 18 साल से ऊपर हर महीला को 1000 रुपए सम्मान राशि दी जाएगी। इसके अलावा गुंडा राज का खत्म कर कानून राज स्थापित करेंगे। हरियाणा में हर रोज कई कई गोलियां चलाकर फारौती मांगी जाती है। आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर जंगलराज खत्म करेंगे। माइनॉरिटी सेल के प्रधान शहाबुद्दीन
युवा सचिव विनोद कुमार,वार्ड प्रधान सतपाल, ब्लॉक प्रधान दिनेश कुमार जी, दलविंदर जी,चंदन जी सचिव श्याम लाल जी प्रवेश जी,मैडम नसीब कौर जी , नीलम जी,आंचल जी,उमेश मंडल जी,राम सुमेर जी