*चुनाव को लेकर सख्त कार्रवाई हेतु, पैरा मिल्ट्री फोर्स के अधिकारियो के साथ मीटींग आयोजित, चेंकिग के दौरान आमजन से अच्छा व्यवहार करें । डीसीपी पंचकूला*

पंचकूला/27 सितम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला शिबास कविराज के मार्गदर्शन में आज पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक नें आज कार्यालय में पैरा मिल्ट्री फोर्स सीआईएसएफ के अधिकारियो के साथ मीटिंग आयोजित की गई ।

पुलिस उपायुक्त नें पैरा मिलिट्री फोर्स के अधिकारियो के साथ वार्तालात करते हुए निर्देश दिए गए कि किसी बार्डर नाका द्वारा गाडी को चेक किए बिना नही भेजा जायेगा ताकि किसी प्रकार की अवैध कैश, नशा, शराब इत्यादि की तस्करी ना हो सके । क्योकि अक्सर चुनाव के समय एक दुसरे राज्यों से अवैध शराब की तस्करी की सम्भावना होती है जिसको लेकर जिला पुलिस के समन्वय से पैरा मिलट्री फोर्स के साथ नाकाबंदी की जा रही है जिन नाकों द्वारा 24 घण्टे हर व्यक्ति, वाहनों की कडी निगरानी की जा रही है ताकि किसी प्रकार से अवैध शराब इत्यादि की तस्करी ना हो ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें पुलिस सहित जिला प्रशासन के सहयोग से गठित 12 एसएसटी टीमों को भी सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव को लेकर चेंकिगं इत्यादि करते समय आमजन के साथ अच्छा व्यवहार अपनाएं और अपनी डयूटी से संबधित चेंकिग करें । अगर किसी प्रकार से अवैध शराब, नशीला पदार्थ, हथियार व कैश बरामद होता है तो उस पर कानून की उल्लंघना करनें पर सख्त कार्रवाई करें और हर व्यक्ति व वाहन पर कडी नजर रखें ।

इस अलावा निर्देश देते हुए कहा कि सभी एसएसटी के एरिया में एफएसटी टीम भी गठित की गई है अगर बार्डर नाका पर किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि हो उस बारे तुरन्त एफएसटीम को सूचना दे ताकि एफएसटी तुरन्त मौका पर पहुंचकर कार्रवाई करेगी ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी नागरिको को चुनाव आचार संहिता की अनुपालना करना जरुरी है इसके अलावा पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकार नें आयोग द्वारा जारी निर्देशो की जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव को निष्पक्ष एंव शांतिपूर्वक ढग से सम्पन्न करवानें में जिला प्रशासन का सहयोग करें ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना प्रभारियो को निर्देश देते हुए कहा कि सभी थाना ग्रामीण व शहरी क्षेत्र मे राजपत्रित अधिकारी पर्यवक्षण अधिकारी पैरा मिल्ट्री फोर्स के साथ लगातर चुनाव होने तक फ्लैग मार्च करेंगें और आमजन से शांतिपूर्वक, निष्क्ष , चुनाव को लेकर अपील करेंगे ताकि आमजन के मन में किसी प्रकार का भया ना हो ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें चुनाव के दौरान सभी थाना प्रभारियो को बार्डर नाकों पर लगातार निगरानी को लेकर पाबंद रहनें के लिए सुनिश्चित किया गया है और हर प्रकार के सदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखें और ताकि किसी प्रकार अवैध शराब की तस्करी ना हो ।