चुनाव व अपराध को लेकर मीटींग आयोजित, सभी थाना प्रभारियो को किया सर्तक*
पंचकूला/26 सितम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस कमिश्रर शिवाश कबिराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में जिला स्तर पर थाना प्रभारियो के अपराध व चुनाव को लेकर मीटिंग आयोजित की गई है ।
मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना प्रभारियो को अवैध शराब की तस्करी व कैश को लेकर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कहीं भी अवैध शराब की बिक्री ना हो और अगर किसी प्रकार की कोई घटना पाई जाती है तो तुरन्त मामला दर्ज करके सख्त कार्रवाई करें । इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि जिला में 12 बार्डर नाकें स्थापित किए हुए है जिन नाकों पर सबंधित प्रबंधक थाना मौजूद होकर चेंकिग करें और चुनाव को लेकर किसी प्रकार का अवैध कैश, शराब इत्यादि की तस्करी ना हो इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि अब जिला में अपराध घटनाओं पर काबू पानें के लिए थाना व पुलिस चौकी स्तर पर स्पेशल क्राईम नाका स्थापित किए गए है । जिन नाकों पर पुलिस 24 घण्टे निगरानी करके हर व्यक्ति व वाहन की निगरानी करेगें । ताकि किसी भी प्रकार की कोई भी चोरी इत्यादि की घटना घटित ना हो ।
इसके अलावा मीटिंग में मौजूद पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात विरेन्द्र सांगवान नें बताया कि सभी थाना प्रबंधक अपनें अपनें संबधित क्षेत्र में सवेंदनशील व असवेंदनशील बूथो पर विजिट करें औऱ हर प्रकार से पहले ही सुनिश्चित करें लें ताकि चुनाव को लेकर किसी प्रकार की असामाजिक घटना ना हो इसके अलावा बताया कि सबंधित क्षेत्र में जिन लोगो के खिलाफ पहले मामले दर्ज किए गए है या कोई जेल से बेल पर बाहर आया हो उसके व्यक्ति पर निगरानी करें और उसको बुलाकर चुनाव को लेकर निर्देश दिए ।
इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि अब सभी अपराधियो को डाटा ईगल एप पर अपलोड किया जा रहा है जिस एप के माध्यम से नाकों द्वारा सदिग्ध व्यक्ति की फोटो को ईगल एप में डालकर चेक किया जायेगा पहले कभी किसी अपराधिक गतिविधि में शामिल तो नही है क्योकि ईगल पर राज्य स्तर पर अपराधियो का डाटा मौजूद है हर किसी मामलें में गिरफ्तार किये गये व्यक्ति की जानकारी इस एप में मौजूद है जिस व्यक्ति की पहले अपराध सबंधी हिस्टरी के माध्यम उस सख्त एक्शन लिया जायेगा ।
इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना प्रभारियो व सबंधित राजपत्रित अधिकारियो को निष्पक्ष चुनाव, व शांतिपूर्वक, सुरक्षा जागगरुकता को लेकर प्रतिदिन फ्लैग मार्च करनें हेतु निर्देश दिए गये ताकि मतदानकर्ता निर्भय होकर अपना मतदान कर सके । इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील की कि वे भी चुनाव के दौरान सभी नियमों की पालना करें व मतदान के दौरान अगर कोई व्यक्ति उन्हें गलत तरीके से प्रभावित करें तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके ।