आम आदमी पार्टी प्रत्याशी प्रेम गर्ग के लिए सुरेंद्र राठी ने झोंकी ताकत कांग्रेस बीजेपी को देख लिया इस बार आम आदमी पार्टी: सुरेंद्र राठी.आम आदमी पार्टी प्रत्याशी प्रेम गर्ग के लिए सुरेंद्र राठी ने झोंकी ताकत कांग्रेस बीजेपी को देख लिया इस बार आम आदमी पार्टी: सुरेंद्र राठी.

पंचकूला। -26/9/24,आम आदमी पार्टी के अंबाला लोकसभा अध्यक्ष सुरेंद्र राठी ने पंचकूला विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी प्रेम गर्ग के साथ ताकत झोंक दी है। सुरेंद्र राठी ने धुंआधार प्रचार करते हुए पंचकूला विधानसभा क्षेत्र सेक्टर 15 इंदिरा कॉलोनी बुधनपुर माणिक्य चौकी सेक्टर 11 आशियाना, नाडा में जाकर लोगों से आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की और झाड़ू का बटन दबाने को कहा। सुरेंद्र राठी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों का शासन लोगों ने देख लिया है और आम आदमी पार्टी एक विकल्प बनकर उभरी है। सुरेंद्र राठी ने कहा कि जो भाजपा सरकार अपना 2000 रुपये का नोट 7 साल नहीं चल पाई, वह सरकार कैसे चलाएगी। उन्होंने कहा कि पेपर लीक करवा कर युवाओं की आंखों से नौकरी के सपने इस सरकार ने छीन लिए, नोटबंदी करके माता बहनों की जमा पूंजी निकलवा लिए और उन्हें कंगाल कर दिया। सुरेंद्र राठी ने कहा कि अग्नि वीर योजना लाकर युवाओं की उम्मीदों को छीन लिया गया, महंगाई लाकर लोगों की थाली से निवाला छीन लिया गया। सुरेंद्र राठी ने लोगों से कहा कि वह आप खुद भी झाड़ू का बटन दबाए और पड़ौसियों को भी प्रेरित करें। उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता झाड़ू लेकर प्रचार करते नजर आए। पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। इस मौके पर स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी वीनस ढाका ने विशेष कर महिलाओं से अपील कर कहा कि झाड़ू का बटन दबाकर प्रेम गर्ग जी को जिताकर विधानसभा में भेजें यह आप लोगों की आवाज उठाएंगे इस मौके पर
मंगत सिंह खैराति लाल दिनेश राजीव माणिक्यान बलजीत सिंह सूरजभान धरमपाल जगतार सिंह कुलवंत कौर रोशनी सुखविंदर का और सतविंदर कौर कर्मजीत कौर हरप्रीत नीलम कौर गांव के सैकड़ो लोगों ने भाग लिया