*जिला में 17 प्रत्याशी लड़ रहे विधानसभा चुनान, इनमें तीन महिलाएं और 14 पुरूष शामिल – डा. यश गर्ग*.

पंचकूला, 20 सितम्बर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 में जिला में 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इनमें तीन महिलाएं और 14 पुरूष शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 01-कालका विधानसभा में सात प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, इनमें एक महिला और 6 पुरूष शामिल हैं। 02-पंचकूला विधानसभा में 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, इनमें दो महिलाएं और आठ पुरूष शामिल हैं।

उपायुक्त ने कहा कि उम्मीदवार अपने चुनाव व्यय रजिस्टर को प्रतिदिन के हिसाब से मैनटेन रखें। चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सीमा के अनुसार एक उम्मीदवार का खर्च 40 लाख रूपये तक होना चाहिए। उन्होंने बताया कि सुविधा पोर्टल के द्वारा वाहन, लाऊडस्पीकर, चुनाव रैली, चुनाव प्रचार आदि के प्राप्त हुए आवेदनों पर स्वीकृति दी जा रही है। किसी उम्मीदवार को अनुमति नहीं मिली है तो वह उनके कार्यालय से संपर्क कर सकता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला की दोनों विधानसभा क्षेत्र में वीडियो सर्विलेंस टीम उम्मीदवार के चुनाव प्रचार एवं व्यय की वीडियो रिर्काडिंग कर रही हैं। जो भी खर्च इन वीडियो क्लिप में रिकार्ड होगा, उसे निर्धारित दरों के हिसाब से उम्मीदवार के शैडो रजिस्टर में दर्ज कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने के लिए धार्मिकता का आडंबर करते दिखाई दिए तो इसे आदर्श आचार संहिता की अवहेलना माना जाएगा।

डा. यश गर्ग ने बताया कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव व्यय का ब्यौरा चुनाव के दौरान एक्सपेंडिचर पर्यवेक्षक के समक्ष पेश होकर समय समय पर निर्धारित अवधि में प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्तूबर को मतदान होगा। इससे 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार को बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीन अक्तूबर को चुनाव प्रचार के लिए झंडे, बैनर, पोस्टर लेकर कोई जुलूस या जलसा ना करें।

*गुटका, पान मसाला के निर्माण, भंडारण व बिक्री पर 1 साल तक रहेगा बैन – उपायुक्त*

पंचकूला, 20 सितम्बर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने जिला पंचकूला में गुटका, पान मसाला पर एक साल के लिए लगाए गए प्रतिबन्ध को लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अब गुटका, पान मसाला में तम्बाकू व निकोटीन का पाया जाना कानूनी अपराध है, कोई भी गुटका, पान मसाला में तम्बाकू व निकोटीन का निर्माण, भंडारण और बिक्री करता पाया तो उसके खिलापफ खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम-2006 के तहत नियमानुसार कार्रवाही की जाएगी।

डा. यश गर्ग ने बताया कि खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम-2006 के अंतर्गत निर्मित खाद्य एवं मानक नियम-2011 के अनुसार खाद्य उत्पाद में संघटकों के रूप में तम्बाकू व निकोटीन के उपयोग पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा एक वर्ष के लिए प्रतिबन्धित किया गया था। अब पुनः आयुक्त खाद्य सुरक्षा हरियाणा ने आगे एक वर्ष के लिए हरियाणा राज्य में किसी भी खाद्य उत्पाद में संघटकों के रूप में तम्बाकू व निकोटीन (गुटका व पान मसाला) के निर्माण, भंडारण, वितरण पर बैन लगाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

उपायुक्त ने खाद्य सुरक्षा विभाग हरियाणा को जिला के सभी सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवेट संस्थानाओं, शिक्षण संस्थानों, दुकानदारों व कारोबारियों के सहयोग से जिला में गुटका व पान मसाला पर लगाए प्रतिबन्धि की पालन करने के निर्देश दिए।

*उपायुक्त ने खरीफ फसलों के खरीद सीजन 2024-25 के दौरान मंडियों की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता*

*मक्का फसल की खरीद हुई शुरू, धान की खरीद 23 सितम्बर और बाजारा फसल की खरीद एक अक्तूबर से होगी शुरू – डा. यश गर्ग*

पंचकूला, 20 सितम्बर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने जिला में खरीफ फसलों के खरीद सीजन 2024-25 के दौरान पंचकूला की मंडियों में धान, मक्का, बाजरा की खरीद की तैयारियों की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने बैठक में अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

डा. यश गर्ग ने कहा कि जिला पंचकूला में अनाजमंडी पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी में खादय एवं आपूर्ति विभाग, हरियाणा वेयरहाउसिंग काॅरपोरेशन और हैफेड द्वारा धान की खरीद की जानी है। उपायुक्त ने मंडियों में धान की खरीद के कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक प्रबंध पीने का पानी, साफ-सफाई, शौचालय, फड्डी और सीसीटीवी सहित अन्य मूलभूत सुविधाएओं को पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 20 सितम्बर से मक्का फसल की खरीद शुरू हो गई है। 23 सितम्बर से धान की फसल और एक अक्तूबर से बाजारा की फसल की खरीद शुरू की जानी है। जिला में करीब 39 हजार एकड़ में धान की फसल की रोपाई की गई है।

उपायुक्त कहा कि खरीफ खरीद सीजन 2024-25 के दौरान मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे किए जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया हो। मंडियों में साफ सफाई व पीने के पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बरसात आने की स्थिति में फसल के खराब से बचाव के पुख्ता प्रबन्ध किये जाएं। मंडियों में पर्याप्त मात्रा में बारदाना की व्यवस्था की जाए। फसल खरीद होने के बाद समय पर उठान किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि किसानों की फसल का भुगतान निर्धारित समय पर करना सुनिश्चित करें।

इस बैठक में एसडीएम पंचकूला गौरव चैहान, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नितिश सिंगला, कृषि उप-निदेशक डा. सुरेन्द्र सिंह, हैफेड के जिला प्रबंधक देवेन्द्र सिंह, हरियाणा वेयरहाउसिंग काॅरपोरेशन के जिला प्रबंधक पीके गुप्ता, मार्केट कमेटी सचिव पंचकूला अनिल, बरवाला सुरेन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।