*जिला कोर्ट परिसर, सेक्टर-1 में किया गया पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन*

पंचकूला, 17 सितंबर- जिला कोर्ट परिसर सेक्टर-1 में आज पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश माननीय श्री वेदप्रकाश सिरोही ने पौधा रोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट चंडीगढ़ के मुख्य न्यायधीश के दिशा-निर्देंश पर आज ये पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अभियान को सीजेएम एवं जिला लीगल सर्विस अथोरटी सचिव श्री अजय कुमार घनघस जिलाभर में चलाएंगे। इस अभियान के तहत पांच हजार पौधे रोपित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ साथ उनका संरक्षण करके ही सही मायने में पर्यावरण को बचाया जा सकता है।

जिला एवं सत्र न्यायधीश ने कहा कि आज कोर्ट के न्यायधीशों ने पौधा रोपित करके आमजन को एक संदेश दिया है। ताकि समाज के लोग इस अभियान में जुड़ें और वो अपनी छोटी से बड़ी खुशी को मनाते समय पौधा रोपण जरूर करें।

इस मौके पर जिला कोर्ट के न्यायधीश श्री अजय कुमार घनघस, श्री राजीव गोयल, श्री पीके लाल, श्रीमती तरणजीत कौर, श्री सुशील कुमार, श्रीमती रेखा, श्रीमती अर्पणा भारद्वाज, श्री अनिल कुमार यादव, श्रीमती ज्योति संधू, श्रीमती मनमीत कौर घनघस, श्रीमती अरूणीमा चैहान, श्री उपेन्द्र सिंह, डा. जितेन्द्र कुमार, श्री बलवन्त सिंह, जिला वन अधिकारी श्री विशाल कौशिक मौजूद रहे।

*सामान्य पर्यवेक्षक ने हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता*

*चुनाव संबंधी परेशानी, दुविधा या समस्या को लेकर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मिलें या 01722996285 पर करें संपर्क – श्री शाहिद इकबाल चैधरी*

पंचकूला, 17 सितम्बर – सामान्य पर्यवेक्षक एवं आईएएस श्री शाहिद इकबाल चैधरी ने आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर-01 पंचकूला में हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। सामान्य पर्यवेक्षक ने चुनावी अधिकारियों को चुनाव से संबंधी उचित दिशा निर्देश दिए।

बैठक में 01 कालका विधानसभा और 02-पंचकूला विधानसभा के सेक्टर अधिकारियों, जोन अधिकारियों, वोटरों, मतदान केन्द्रों और ईवीएम को लेकर विस्तृत जानकारी हासिल की गई। जिला की दोनों विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारियों ने अपनी-अपनी विधानसभा का डाटा प्रस्तुत किया।

श्री शाहिद इकबाल चैधरी ने बताया कि वो जिला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस स्थित कांफ्रेंस हाल में आमजन व प्रत्याशियों की सुनवाई के लिए उपलब्ध रहेंगे। चुनाव से संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी, दुविधा या समस्या को लेकर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आकर मिल सकते हैं या 01722996285 पर संपर्क कर सकते हैं।

इस मौके पर एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला गौरव चैहान, एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी कालका राजेश पुनिया, नगराधीश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विश्व नाथ, जिला राजस्व एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला डा. कुलदीप सिंह, तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी कालका विवेक गोयल, चुनाव नायब तहसीलदारी अजय राठी मौजूद रहे।

*खर्चा रजिस्ट्रर एक्पेंडिचर कमेटी के समक्ष करें प्रस्तुत*

एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला गौरव चैहान ने बताया कि 02 पंचकूला विधानसभा के अंतर्गत चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों का चुनाव खर्च रजिस्ट्रर एक्सपेंडिचर आॅब्जर्वर द्वारा चैक किया जाना है। इसके लिए प्रत्याशी स्वयं या अपने प्राधिकृत व्यक्ति को खर्च रजिस्ट्रर के साथ 19 सितम्बर, 26 सितम्बर और एक अक्तूबर को लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय के कांफ्रेंस हाॅल में चेकिंग के लिए प्रस्तुत करें।

*विधानसभा आम चुनाव के लिए प्राप्त कर सकते हैं वोटर लिस्ट*

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए वोटर लिस्ट उपलब्ध करवाई जानी है। विधानसभा के अंतर्गत चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशी या अपने प्राधिकृत व्यक्ति को किसी भी समय जिला निर्वाचन कार्यालय से अपनी विधानसभा की वोटर लिस्ट प्राप्त कर सकते हैं।