*पुलिस ऑब्जर्वर ने विधानसधा चुनाव को लेकर सवेदनशील मतदान केन्द्रो सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लिया जायजा* –अवैध शराब तस्करी में 27, ड्रग तस्करी में 20 आऱोपी किए गिरफ्तार *

पंचकूला/ 16 सितंबर:- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त शिबास कविराज के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात विरेद्र सांगवान के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे है ।

इस सबंध मे आज पुलिस आबजर्वर श्री अनूप शाहू, आईपीएस नें पंचकूला क्षेत्र पिन्जोर, कालका, रायपुररानी तथा शहरी क्षेत्र के अधीन सभी सवेदंनशील बूथ केन्द्रो पर पहुंचकर निरिक्षण किया और मौका पर मौजूद अधिकारियो के साथ वार्तालाप करके सुरक्षा सबंधी गतिविधियो बारे अवगत करवाया गया । इसके अलावा पुलिस आबजर्वर नें डयूटी से सबंधित सुझाव देते हुए कहा कि चुनाव को लेकर हमें पहले से ही सर्तक रहनें की आवश्यकता है ताकि मौका किसी प्रकार की आसामाजिक गतिविधि ना हो और चुनाव शांति पूर्वक तरीके सम्पन्न हो सके ।

पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व 12 बार्डर नाके स्थापित किए हुए है जिन नाकों द्वारा सदिग्ध व्यक्ति तथा वाहनो की कडी निगरानी की जा रही है और पुलिस की अलग अलग क्राईम यूनिटो द्वारा अवैध शराब की तस्कर करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में अब 26 मामलें दर्ज करके 27 व्यक्तियो को गिऱफ्तार किया गया है जिन व्यक्तियों से कुल 1559 लीटर शराब व 430 लीटर लाहन बरामद किया जा चुका है इसके अलावा जिला में अवैध ड्रग तस्करी में 18 मामलें दर्ज करके 20 आरोपियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा चुकी है ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त ने असामाजिक तत्वों को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि जो भी असामाजिक तत्व इस दौरान अशांति फैलाने की कोशिश करेंगे तो पुलिस प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।