*नामांकन प्रक्रिया के चलते होगी ट्रैफिक प्रभावित, अन्य वैकल्पिक मार्ग अपनाकर जाम की समस्या से बचें ।*

पंचकूला/ 07 सितंबर:- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त शिबास कविराज के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कडी सुरक्षा के इन्तजाम किए जा रहे है इसी प्रक्रिया में 05 से 12 सितम्बर तक नामांकन प्रक्रिया चली हुई है इसी प्रक्रिया को लेकर कल 11.09.2024 को लघु सचिवालय सेक्टर 01 पंचकूला में महत्वपूर्ण व्यक्ति अपनें कार्यक्रताओं के साथ नामाकंन प्रक्रिया में शामिल होगें । जिसको लेकर शहर में कुछ विभिन्न मार्गो पर ट्रैफिक वाहनों की अधिकता के कारण ट्रैफिक मार्ग बाधित रहेंगें जैसे की तवा चौंक से लेकर वेला विस्टा चौंक, औऱ माजरी चौक की तरफ सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रभावित रहेगें ।

इसी तरह कालका में भी कार्यालय उप मण्डल अधिकारी, रेलवे रोड कालका में भी महत्वपूर्ण प्रत्याशी अपनें कार्यकर्ताओं के साथ नामाकंन दाखिल करगें । जिसको लेकर पिन्जोर शहर के अन्दरुणी रोड पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा ।

इस सबंध में आमजन से अपील है इन मार्गो से गुजरनें वालें वाहन चालक इन मार्गो को ना अपनाकर अन्य वैकल्पिक मार्गो को अपनाएं । ताकि आमजन को जाम की समस्या से परेशान ना होना पडे ।