*राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रत्तेवाली में खंड स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव का धूमधाम से किया गया आयोजन*
पंचकूला सितंबर 3: बरवाला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रत्तेवाली में खंड स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया । इसमें खंड के लगभग 250 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ बरवाला ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी श्री जोगिंदर लाठर और बीआरसी श्री रमेश बत्रा के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कविता ने मुख्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और सभी प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
जिला कल्चरल कोऑर्डिनेटर दीपा रानी ने बताया कि इस सांस्कृतिक उत्सव में कक्षा 5 से 8 तथा कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी फोक ग्रुप डांस लोक ,फोक डांस सोलो, रागिनी ,स्किट ,सोलो म्यूजिक और सोलो डांस में भाग लेते हैं तथा ब्लॉक स्तर पर विजेता बच्चे जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव में अपनी प्रस्तुतियां देते हैं ।
खंड शिक्षा अधिकारी श्री जोगिंदर लाठर ने सभी बच्चों को हरियाणवी संस्कृति के इतिहास से रूबरू करवाया। ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर ने सभी बच्चों को उनकी प्रस्तुतियों के लिए बधाई दी और स्कूल की प्रधानाचार्या एवं सभी स्टाफ सदस्यों को सांस्कृतिक उत्सव के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील कुमारी, शमा मदान,प्रभात रश्मि,महिपाल शर्मा ,विशाल शर्मा,राजेश कुमार, कुलदीप,विजय और सभी स्टाफ सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
…
*All preparations made for the nomination process for the Haryana Vidhan Sabha Elections-2024- Dr Yash Garg*
*The nomination process will begin on September 5 for both assembly constituencies in the district*
*The candidates can file their nominations at the SDM Office, Kalka, and SDM Court Room, Panchkula*
Panchkula, September 3: Deputy Commissioner-cum-District Election Officer, Dr. Yash Garg said today that all preparations have been made for the nomination process for the Haryana Vidhan Sabha Elections-2024. The nomination process will begin on September 5 for both assembly constituencies in the district.
He said that the candidates can file their nominations for the 01-Kalka Assembly at the SDM Office, Kalka, and for the 02-Panchkula Assembly at the SDM Court Room, Mini Secretariat, Sector-1, Panchkula.
Dr. Garg stated that officers and employees have been designated duties by the Returning Officers for the nomination process in both Kalka and Panchkula assemblies. A rehearsal of the nomination procedure has also been completed. The notification for the Haryana Vidhan Sabha Elections-2024 will be issued on September 5, marking the start of the nomination process for both constituencies. Candidates will have the opportunity to file their nominations until September 12, from 11 a.m. to 3 p.m. on working days.
He said that the candidates must submit their nomination papers along with the forms prescribed by the Election Commission, including Form-2B, Form-26 Affidavit, a new bank account detail, three photographs, vote details (including assembly constituency), and other personal information. Additionally, candidates are required to deposit a security amount.
He said for the Kalka and Panchkula Assembly seats, which are unreserved, the security amount is Rs. 10,000. Candidates from Scheduled Castes or Reserved Categories who submit a valid caste certificate with their application are required to deposit Rs. 5,000. The security amount must be paid through challan or cash; other payment methods will not be accepted.
Dr. Garg also shared that the total number of voters in both assembly constituencies is 4,33,369, comprising 2,27,053 male voters, 2,06,290 female voters, and 26 third-gender voters. The 01-Kalka Assembly constituency has 2,00,297 voters (1,04,426 male, 95,853 female, and 18 third-gender), while the 02-Panchkula Assembly has 2,33,072 voters (1,22,627 male, 1,10,437 female, and eight third-gender). The District Election Office has been processing applications for new voters who have completed 18. The inclusion of these new voters in the electoral roll is currently underway and will be completed shortly.
Dr. Garg urged all voters to visit their polling booths on October 5 to exercise their right to vote.
EOM
…
*विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए जिला की दोनों विधानसभाओं में नामांकन प्रक्रिया की तैयारियां पूरी*
*5 सितंबर से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया*
*एसडीएम कार्यालय कालका और एसडीएम कोर्ट रूम पंचकूला में उम्मीदवार कर सकेंगे नामांकन – डा. यश गर्ग*
पंचकूला, 3 सितम्बर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए जिला की दोनों विधानसभाओं में नामांकन करवाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि 01-कालका विधानसभा के लिए एसडीएम कार्यालय कालका में और 02-पंचकूला विधानसभा के लिए लघु सचिवालय पंचकूला स्थित एसडीएम कोर्ट रूम में प्रत्याशी/ उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे।
डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला की कालका और पंचकूला दोनों विधानसभाओं में नामांकन के लिए रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा अधिकारियों-कर्मचारियों की डयूटी लगा दी गई है। साथ ही नामांकन प्रक्रिया की रिहर्सल भी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 की पांच सितम्बर को अधिसूचना जारी होगी। अधिसूचना के साथ कालका और पंचकूला विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि 12 सितम्बर तक किसी भी कार्यदिवस में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी / उम्मीदवार अपने नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशी / उम्मीदवार को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारत फार्मों के साथ नामांकन पत्र जमा करवाना होगा। इनमें फार्म-2बी, फार्म-26 एफिडेविट, बैंक अकाउंट (नया), तीन फोटो, वोट का ब्योरा (विधानसभा क्षेत्र सहित) और व्यक्तिगत जानकारी डाक्यूमंेट सहित शामिल करनी होगी। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी / उम्मीदवार को जमानत राशि भी जमा करवानी होगी।
डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला की कालका विधानसभा और पंचकूला विधानसभा सीट अनारक्षित सीट है। इस सीट पर प्रत्याशी / उम्मीदवार से सिक्योरिटी राशि के तौर 10 हजार रूपये जमा करवाने हैं। यदि कोई प्रत्याशी / उम्मीदवार अनुसूचित वर्ग या आरक्षित वर्ग से आवेदन करता है और आवेदन पत्र के साथ अनुसूचित जाति या आरक्षित वर्ग का जाति प्रमाण पत्र साथ संग्लित करता है तो उससे पांच हजार रूपये सिक्योरिटी राशि जमा करवाई जानी है। उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी राशि चालान या नकद ही ली जाएगी। इसके अलावा अन्य किसी भी मोड से सिक्योरिटी राशि स्वीकार नहीं की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला की दोनों विधानसभाओं में कुल 4,33,369 वोटर हैं, इनमें 2,27,053 पुरूष वोटर, 2,06,290 महिला वोटर और 26 वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं। 01-कालका विधानसभा में 2,00,297 वोटर शामिल हैं, इनमें 1,04,426 पुरूष वोटर 95,853 महिला वोटर और 18 वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं। 02-पंचकूला विधानसभा में 2,33,072 वोटर शामिल हैं इनमें 1,22,627 पुरूष वोटर, 1,10,437 महिला वोटर और आठ वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला निवार्चन कार्यालय द्वारा दो सितम्बर तक नये वोट बनाने के लिए आवेदन लिए गए हैं। जो आवेदन कार्यालय में प्राप्त हुए हैं, उन्हें वोटर लिस्ट में शामिल करने की प्रक्रिया जारी है, जो जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता पांच अक्तूबर को मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।
…
*जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू*
*आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 और 18 जनवरी 2025 को होगी परीक्षा*
पंचकूला, 3 सितंबर – जवाहर नवोदय विद्यालय मौली की कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय मौली के प्राचार्य श्री रूप चंद ने बताया कि कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 है।
उन्होंने बताया कि जो छात्र वर्तमान सत्र 2024-25 में सरकारी अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा 5 में अध्ययनरत है और उन विद्यार्थियों का जन्म 01 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 दोनों तिथियां के मध्य हो। साथ ही विद्यार्थी जिला पंचकूला का निवासी हो, वह निशुल्क ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभिभावक नवोदय विद्यालय की वेबसाइट www.navodaya.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 18 जनवरी 2025 को होगी। आवेदन फॉर्म संबंधित जानकारी के लिए परीक्षा प्रभारी श्री दलीप कुमार 9816159535 और श्री गुलबीर सिंह 94663 60928 से संपर्क किया जा सकता है ।