सुरेन्द्र राठी ने आम आदमी पार्टी की नीतियों का प्रचार किया तेज
c
पंचकूला 1 सितंबर। आम आदमी पार्टी ने पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में प्रचार तेज कर दया है। लोकसभा अध्यक्ष अंबाला प्रधान एवं प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र राठी ने रिहोड़ गांव में एक जनसभा की ओर लोगों को आम आदमी पार्टी की पांच गारंटियों के बारे में बताया। आम आदमी पार्टी के ग्राम सेवक जोनी शर्मा ने बताया कि हलके के लोग भाजपा से बहुत परेशान है। पहले कांग्रेस सरकार से परेशान थे, ब्लॉक प्रधान अजय बाजीगर ने कहा कि
युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, बेरोजगारी होने की वजह से युवा नशे की तरफ जा रहा है। जबकि हमारे साथ लगती पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार युवाओं को बेहतरीन बेहतरीन रोजगार दे रही है। वहां लोगों के बिजली के बिल जीरो आ रहे है। जबकि हरियाणा में इतने भारी भरकम बिजली के बिल भरने के बाद भी समय पर बिजली नहीं मिलती। इस मौके पर जेबी धारीवाल, सुनील चहल, युवा सचिव विनोद कुमार, सत्यवान फोर, राहुल, प्रेमचंद, संदीप, दीपांश, कुलदीप गगन, परवीन, रजत, प्रेम प्रसाद, त्रिलोक, अजय, राजकुमार, दीपा चंद, सतीश, बाल किशन, सुंदर कौर, हेमा रानी, अंचल शर्मा, शिल्पा शर्मा, रखी शर्मा, कृष्ण शर्मा आदि ने भाग लिया।