पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियो को डीसीपी ने दी बधाई

पंचकूला/31 अगस्त : पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस विभाग पंचकूला से सेवानिवृत हुएं कर्मचारी इन्सपेक्टर महिपाल, इन्सपेक्टर बख्शीश लाल, उप.निरिक्षक नरेश कुमार तथा मुख्य सिपाही मन्जीत को पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक नें बधाई देते हुए कहा कि आप सभी सेवानिर्वत हुए कर्मचारियो को धन्यवाद करते हुए कहा कि इन पुलिस अधिकारियों ने जीवन का महत्वपूर्ण समय पुलिस विभाग में निष्पक्ष रुप से ड्यूटी करते हुए बिताया है । सेवानिवृत्ति का समय एक और जहां खुशी का होता है, वही भावुकता का भी होता है । इतने समय विभाग में रहकर सेवा करके अपने घर चले जाना भावुकता का समय होता है, लेकिन खुशी की बात यह है कि आज सही सलामात स्वस्थ इस विभाग से सेवानिर्वत हो रहे है सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधिकारियों की कमी विभाग को अवश्य महसूस होगी, और इस यह दिन विभाग को ज्वाईन करने से पहले ही पता होता है कि हम इस दिन सेवानिवृत्त होगें । पुलिस विभाग सेवानिवृत्त हुए सभी अधिकारियों के कार्यों को हमेशा याद रखेगा । उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों से अपेक्षा हैं कि वह शेष जीवन का अधिकांश समय घर पर रहकर समाज सेवा के कार्यों में व्यतीत करेंगे और देश व प्रदेश को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग देंगे । इस सेवानिवृत्त के दिन पुलिस विभाग की तरफ खुशील के मौके पर पार्टी का प्रबंध किया गया । इस पार्टी में सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियो के परिवार सदस्य, पुलिस विभाग की तरफ से अधिकारी व साथी कर्मचारी मौजूद रहे ।