“नशा तस्कर पर पुलिस की कड़ी सख्ती, काली कमाई से बनाई संपति पर चला पुलिस का पीला पंजा, नशा तस्कर की संपति को किया ध्वस्त ।

पंचकूला/ 28 अगस्त :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर शिबाश कविराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात के नेतृत्व में इन्सपेक्टर डिटेक्टिव स्टाफ पंचकुला निर्मल सिंह की अगुवाई में पिंजौर क्षेत्र में करनैल सिंह पुत्र नरता सिंह वासी गांव बसोला पिंजौर पंचकुला के द्वारा नशे का अवैध कारोबार करके काली कमाई से बनाई संपति को ध्वस्त किया गया । इंस्पेक्टर डिटेक्टिव स्टाफ ने बताया की आरोपी करनैल सिंह के खिलाफ 1998 से जिला पंचकुला में 11 मामलें दर्ज है इसके अलावा अन्य जिला व राज्यो में भी मामलें दर्ज है ।

जानकारी के मुताबिक इन्सपेक्टर डिटेक्टिव स्टाफ निर्मल सिंह नें बताया कि आरोपी करनैल सिंह जो अवैध नशीले पदार्थ हेरोइन, चुरापोस्त, शराब इत्यादि का अवैध कारोबार करके काली कमाई से बसौला पिन्जोर में सम्पति बनाई हुई थी जिसके खिलाफ 1998 से अब तक 11 मामलें दर्ज है इसके अलावा अन्य राज्य हरियाणा, पंजाब व हिमाचल प्रदेश में भी मामले दर्ज है जिस सम्पति पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम नें पीला पंजा चलाकर सम्पति को ध्वस्त किया गया ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में जिला में नशे के रोकथाम हेतु पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रम के साथ साथ नशा तस्करो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है इससे पहले भी पुलिस 6 नशा तस्करो द्वारा काली कमाई से बनाई सम्पति का ध्वस्त किया जा चुका है इसके अलावा भी पुलिस द्वारा नशा तस्करो के खिलाफ तेजी से धरपकड की जा रही है पुलिस उपायुक्त नें बताया अवैध नशीला पदार्थो की तस्करी करनें वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जायेगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी ।

पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशे सबंधी किसी भी प्रकार की सूचना पुलिस को 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम से सूचित करें । सूचना देनें वालें व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।