वरिष्ठ नागरिकों का जत्था खाटू श्याम और सालासर धाम जी के लिए रवाना .

पंचकूला 28 मई। सीनियर सिटीजन कौंसिल सेक्टर 15 से वरिष्ठ नागरिकों का एक जत्था धार्मिक यात्रा के लिए मंगलवार को रवाना हुआ। कौंसिल के प्रधान रविंद्र शर्मा, महासचिव करतार सिंह ऐलावादी एवं सेक्टर 10 कौंसिल के चेयरपर्सन भारत हितैषी ने इस जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जत्था तीन दिन की यात्रा पर गया है। पहले दिन खाटू श्याम जी के दर्शन करेंगे और दूसरे दिन सालासर बालाजी के दर्शन करेंगे। तीसरे दिन जत्था वापस आएगा। रविंद्र शर्मा और भारत हितैषी ने अमरनाथ अग्रवाल धार्मिक स्थल यात्रा सेक्टर 2 पंचकूला के प्रबंधक चेयरमैन एवं महापौर कुलभूषण गोयल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से यह धार्मिक यात्रा करने का अवसर प्राप्त हुआ। भारत हितैषी ने बताया कि हाल ही में संपन्न सीनियर सिटीजन कौंसिल के चुनाव में वरिष्ठ नागरिकों के लिए धार्मिक स्थल बस यात्रा करवाने के लिए रविंद्र शर्मा द्वारा वादा किया गया था, जिसे पूरा किया गया है। रविंद्र शर्मा ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक इस यात्रा से काफी प्रसन्नचित नजर आए।

महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि इस धार्मिक स्थल यात्रा में वरिष्ठ नागरिकों को वरीयता दी जा रही है। पंचकूला में सेवानिवृत्त लोगों की संख्या बहुत अधिक है और उन्हें धार्मिक स्थलों पर ले जाने के लिए यह बस यात्रा शुरू की गई थी, जिसमें लगभग 35 लोगों को धार्मिक यात्रा करवाई जाती है। स्पेशल यात्रा का भी मांग के अनुसार प्रबंध किया जाता है। लोग इस यात्रा से काफी प्रसन्न है और अपने परिवार एवं साथियों के साथ सप्ताहांत में धार्मिक स्थलों पर घूमकर प्रभु के दर्शन कर लेते हैं। उन्होंने खाटू श्याम एवं सालासर दर्शन करने के लिए गए वरिष्ठ नागरिकों को सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। इस यात्रा का आयोजन इस बार अमरावती एजुकेशन सोसाइटी की ओर से किया जा रहा है। बुजुर्ग इस यात्रा का लाभ अवश्य उठाएं। यात्रियों से आने-जान का कोई भी किराया नहीं लिया जाता। गोयल परिवार ने अपने पिता समाजसेवी स्वर्गीय लाला अमरनाथ अग्रवाल की याद में इस यात्रा को शुरू किया है और लोग इसका भरपूर लाभ भी उठा रहे हैं। लोग महापौर द्वारा शुरु की गई यात्रा से काफी लाभांवित हो रहे हैं और उनके सफल जीवन की कामना कर रहे हैं।

Share