*राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कालका में प्लेसमेंट ड्राइव का हुआ सफल आयोजन*

पंचकूला, 25 अप्रैल: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कालका के प्लेसमेंट सेल में आज महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के नेतृत्व में प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया। इस ड्राइव का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियों के लिए आवेदन करने तथा साक्षात्कार प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करने का अवसर प्रदान करना था। इसके साथ ही बायोडाटा लेखन तथा कौशल संवर्धन के बारे में उनके ज्ञान को बढ़ाना था।
प्लेसमेंट ड्राइव में महाविद्यालय के सभी संकायों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें बी.ए., बी.कॉम., बी.एससी. अंतिम वर्ष के विद्यार्थी तथा मास्टर डिग्री कार्यक्रमों एम.ए. हिंदी, एम.कॉम. तथा पी.जी.डी.सी.ए. के विद्यार्थी शामिल थे।
साक्षात्कार का आयोजन जॉबकोच.इन के अधिकारियों द्वारा किया गया, जो चंडीगढ़ स्थित एक प्रशिक्षण केंद्र है, जो विद्यार्थियों को बैंकिंग, बीमा, वित्तीय सेवाएं, खुदरा, रियल एस्टेट, दूरसंचार जैसे बहुराष्ट्रीय संगठनों तथा क्षेत्रों में प्लेसमेंट के लिए प्रशिक्षित करता है।
जॉबकोच.इन ने प्रसिद्ध बहुराष्ट्रीय कंपनियों आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, फेडरल बैंक, एलआईसी, मैक्स लाइफ, इंफोसिस, एप्पल, जियो, टोरेंट फार्मा, डॉ. रेड्डीज, प्यूमा, रीबॉक, एयरटेल, अपोलो के साथ गठबंधन किया है। इस अवसर पर साक्षात्कार में शामिल होने के बाद छात्रों ने बहुत प्रेरित और उत्साहित महसूस किया और इससे उनमें बहुत आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ। इसके अतिरिक्त, इस प्लेसमेंट ड्राइव ने छात्रों को उनकी ताकत और कमजोरियों के बारे में जानकारी हासिल करने में मदद की।
इस अवसर पर जाबकोच.इन से साक्षात्कारकर्ता उर्मिला कश्यप, अरिजीत और सुश्री दिव्या ने छात्रों को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अपने साक्षात्कार कौशल के साथ-साथ अपने सॉफ्ट स्किल और तकनीकी कौशल को कैसे बढ़ाया जाए ताकि वह भविष्य के साक्षात्कारों के दौरान और भी बेहतर प्रदर्शन कर सके और नौकरी से संबंधित अवसर प्राप्त कर सके जो उनके कौशलके अनुरूप हों। सभी संकायों से अंतिम वर्ष के कुल 82 छात्र साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए और जोबकोच.इन के अधिकारियों ने कुछ छात्रों को सीधे प्लेसमेंट के लिए और कुछ को प्रशिक्षण के लिए चुनने का फैसला किया ताकि वह रोजगार के योग्य बन सके।
इस मौके पर प्लेसमेंट सेल की संयोजक डॉक्टर रागिनी और सदस्यों द्वारा इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन और क्रियान्वयन किया गया जिसमें डॉक्टर गीतांजलि, डॉक्टर नीरू शर्मा, प्रोफेसर अंजना, प्रोफेसर नीतू, डॉक्टर यशवीर, प्रोफेसर इना, डॉक्टर गुरप्रीत, डॉ कविता, डॉ नवनीत नैंसी और प्रोफेसर सोनिया जस्सल आदि शामिल रहे।

*National Lok Adalat will be organized on May 11 in District Court Complex Panchkula and Sub-Divisional Level Court Kalka- CJM and Secretary, DLSA Rajesh Kumar Yadav*

*Cases pertaining to cheque, family cases, MACT cases, traffic violations, Motor Vehicles Act and other criminal and civil cases will be taken up in the Lok Adalat*

Panchkula April 25: Under the guidance of District and Sessions Judge and Chairman, District Legal Services Authority, Sh Ved Prakash Sirohi, National Lok Adalat will be organized on May 11 at District Court Complex, Panchkula and Sub-Divisional Level Court, Kalka. Separate benches will be established at both the places for the National Lok Adalat.
While giving this information here today, Sh Rajesh Kumar Yadav, CJM and Secretary, District Legal Services Authority (DLSA) said that cases pertaining to cheque, family cases, MACT cases, 138 N.I. Act, traffic violations, Motor Vehicles Act and other criminal and civil cases will be taken up in the Lok Adalat. He said that a help desk is also being set up in front of the Litigation Hall, District Court premises as well as the DC office building, where legal volunteers will be put on duty. He has appealed to the general public to bring the maximum number of cases in the Lok Adalat. He said that a large number of pending cases can be settled in Lok Adalat, thereby saving both time and money.
Secretary, DLSA also informed that Jail Lok Adalat is also organized twice a month on the first and third Wednesday. Apart from this, cases at pre-litigation stage related to electricity, water etc. can be settled in the Permanent Lok Adalat established at District ADR Centre, Panchkula wherein cases can be filed on any working day. He appealed to the general public to get the pending cases and cases at pre-litigation stage settled in Lok Adalat. He said that there is no appeal for the cases settled in Lok Adalat.

Sh Yadav said that online traffic challans will also be settled in the Lok Adalat. The traffic police have been asked to bring maximum online traffic challans in Lok Adalat and also inform the people over phone to settle their challans in Lok Adalat. Besides, concerned Tehsildars have also been asked to settle the mutation cases and inform the DLSA office. He said that meetings are being held before the Lok Adalat, so that maximum cases can be disposed of. Legal aid advocates are organizing camps in villages and hamlets and informing people about the upcoming National Lok Adalat. For more information, the District Legal Services Authority, Panchkula can be contacted on helpline number 0172-2585566, he further added.
EOM

*पंचकूला की तीनों मंडियों में 28936 मीट्रिक टन गेहूं व 636 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद*

पंचकूला, 25 अप्रैल – जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों व गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 28936 मीट्रिक टन गेहूं और 636 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है और 631 मीट्रिक टन सरसों और 13405 मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।
उन्होंने बताया कि 28936 मीट्रिक टन गेहूं में से 13256 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से, 14850 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 830 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है। इसी प्रकार 636 मीट्रिक टन सरसों में से रायपुररानी अनाज मंडी से 386 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा, बरवाला अनाज मंडी से 38 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा और 212 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि हैफेड द्वारा 598 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया, जिसमें से 386 मीट्रिक टन सरसों रायपुररानी अनाज मंडी तथा 212 मीट्रिक टन सरसों बरवाला अनाज मंडी तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाजमंडी से 33 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया। 13405 मीट्रिक टन गेहूं में से हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 6430 मीट्रिक टन गेहूं और वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 6650 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 325 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।

*जिला न्यायालय पंचकूला और उपमंडल स्तरीय न्यायालय कालका में 11 मई को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन*

*जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम श्री राजेश कुमार यादव ने दी जानकारी*

*राष्ट्रीय लोक अदालत में चेक सम्बंधित केस, पारिवारिक मामलों, एमएसीटी केस , ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना, मोटर वाहन अधिनियम सहित अन्य मामलों का किया जायेगा निपटारा*

*जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में अलग से स्थापित किया जाएगा हैल्प डैस्क*

पंचकूला अप्रैल 25: जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश सिरोही के मार्गदर्शन में 11 मई को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर पंचकूला और उपमंडल स्तरीय न्यायालय कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए दोनों जगह अलग-अलग बेंच स्थापित किए जयेंगे।

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम श्री राजेश कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बेंचो द्वारा अलग-अलग मामलों की सुनवाई की जाएगी जिसमें चेक सम्बंधित केस, पारिवारिक मामले, एमएसीटी केस ,138 एनआई एक्ट, ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना, मोटर वाहन अधिनियम , फौजदारी व दीवानी मुकदमें सहित अन्य मामलों की सुनवाई की जाएगी। इसके लिए जिला न्यायालय परिसर में लिटिगेशन हॉल के सामने और डीसी ऑफिस की बिल्डिंग के सामने हैल्प डैस्क भी स्थापित किया जा रहा है।जहां पर पैरों लीगल वालंटियर की ड्यूटी लगाई जाएगी।

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव ने आमजन से अपील की है कि वे ज़्यादा से ज़्यादा मामलों को लोक अदालत में रखें। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , पंचकूला में हैल्पलाइन नंबर 0172-2585566 पर सम्पर्क किया जा सकता है। लोक अदालत में बड़ी संख्या में लम्बित मामलों का निपटारा किया जा सकता है जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होती है।

सीजेएम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला ने यह भी बताया कि जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के मार्गदर्शन में माह में दो बार जेल लोक अदालत का आयोजन पहले एवं तीसरे बुधवार को किया जाता है । इसके अलावा बिजली, पानी इत्यादि संबंधित प्री लिटिगेशन स्टेज पर मुकदमें स्थायी लोक अदालत में लगाकार निपटाए जा सकते हैं। स्थायी लोक अदालत, जिला एडीआर सेंटर, पंचकूला में स्थापित है और किसी भी कार्यदिवस पर इसमें मुकदमें लगा सकते है। उन्होंने जनसाधारण से अपील की कि वे लोक अदालत में लम्बित मुकदमें व प्री लिटिगेशन स्टेज पर मुकदमें रख कर उनका निपटारा करवाए । लोक अदालत में समझौता हुए मुकदमों की अपील भी नहीं होती।

उन्होंने बताया की लोक अदालत में जायदा से जायदा ऑनलाइन ट्रैफिक चलान भी रखे जायेंगे। ट्रैफिक पुलिस को कहा गया कि वे लोक अदालत में अधिक से अधिक ऑनलाइन चालान रखें तथा लोगों को फोन पर सूचित करें कि वे अपने चालान लोक अदालत में निपटाएं। साथ ही पंचकूला, रायपुररानी, मोरनी, बरवाला, कालका के तहसीलदारों को म्यूटेशन के मामलों का निपटारा कर डीएलएसए कार्यालय को सूचित करने के लिए भी कहा गया है। लोक अदालत से पहले बैठकें की जा रही हैं, ताकि अधिक से अधिक मामलों का निपटारा हो सके। कानूनी सहायता अधिवक्ता गांवों व बस्तियों में कैंप लगाकर लोगों को जिला न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की जानकारी दे रहे है।

*जिला निर्वाचन अधिकारी व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम का हुआ पहला रेंडमाईजेशन*
*ईवीएम को विधानसभा क्षेत्र किए गए आंबटित*

पंचकूला, 25 अप्रैल : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यश गर्ग और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में आज लघु सचिवालय के सभागार में ईवीएम का पहला रेंडमाईजेशन किया गया। जिसके अनुसार ईवीएम को विधानसभा क्षेत्र आंबटित किए गए।
जिला के दो विधानसभा क्षेत्र 01 कालका और 02 पंचकूला, अंबाला लोक सभा क्षेत्र में शामिल हैं। श्री गर्ग ने कहा की लोक सभा आम चुनाव -2024 को पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
इसके उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी ने नवीन लघु सचिवालय स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का दौरा किया। श्री गर्ग ने विभिन्न राजनीतिक दलों की उपस्थिति में वेयरहाउस को खोला और ईवीएम मशीनों को कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों के संबंधित एआरओ को जल्द से जल्द भिजवाने के निर्देश दिए।
उन्होने बताया कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 253 वीवीपैट, 233 बैल्ट यूनिट और 233 कंट्रोल यूनिट व कालका विधानसभा क्षेत्र में 268 वीवीपैट, 247 बैल्ट यूनिट और 247 कंट्रोल यूनिट चुनाव में वोट डलवाने के लिए भिजवाई जाएंगी। एआरओ पंचकूला द्वारा पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की मशीनों को सैक्टर -1 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्ट्रांग रूम में और कालका के एआरओ द्वारा कालका विधानसभा क्षेत्र की मशीनों को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैक्टर -14 में स्थापित स्ट्रांग रूम में रखवाया जाएगा।
इस अवसर पर श्री गर्ग ने मीडिया मानिटरिंग एवं मीडिया कंट्रोल रूम का निरिक्षण कर वहां चल रही गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा की लोकसभा चुनाव देश का सबसे बड़ा चुनाव है। उन्होने जिले के सभी मतदाताओं से चुनाव में बढ़चढ़कर कर अपने मत का प्रयोग करने की अपील की।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, एआरओ गौरव चौहान, नगराधीश मन्नत राणा, डीआईओ सतपाल शर्मा, एमसीएमसी कमेटी के सदस्य सुभाष शर्मा, राजनीतिक पाटिर्यों – बीजेपी, सीपीआईएम, इंडियन नेशनल लोकदल, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, जननायक जनता पार्टी, कांग्रेस के प्रतिनिधि मौजूद थे।

*First randomization of EVM completed in the presence of District Election Officer and representatives of various political parties*

Panchkula, April 25: First randomization of Electronic Voting Machines (EVMs) was completed in the presence of Deputy Commissioner-cum- District Election Officer, Sh Yash Garg and representatives of various political parties and concerned officers, at the conference room of Mini Secretariat here today. As part of the process, assembly constituencies were allocated to EVMs.
Two assembly constituencies of the district 01 Kalka and 02 Panchkula are part of Ambala Lok Sabha constituency. Sh Garg said that directions have been given to officers to ensure the conduct of Lok Sabha General Elections-2024 in a fair, transparent and peaceful manner.
Later, the District Election Officer visited the EVM-VVPAT warehouse located in the new building of Mini Secretariat. Sh Garg opened the seal of warehouse in the presence of representatives of various political parties. He directed that the EVMs be delivered to the AROs of Kalka and Panchkula assembly constituencies at the earliest.
He said that 253 VVPAT, 233 ballot units and 233 control units will be sent for Panchkula assembly constituency and 268 VVPAT, 247 ballot units and 247 control units for Kalka Assembly Constituency to cast votes in the elections. While ARO Panchkula will keep the machines of Panchkula assembly constituency in the strong room at Government Post Graduate College Sector-1 , Kalka ARO will keep the machines of Kalka assembly constituency in the strong room established at Government Post Graduate College for Women, Sector-14.
On this occasion, Sh Garg also inspected the media monitoring and media control room located in the same building and get detailed information from the members of media certification and monitoring committee. He appealed to the voters of the district to exercise their right to franchise in the upcoming Lok Sabha Elections.
On this occasion, Additional Deputy Commissioner Sachin Gupta, ARO Gaurav Chauhan, City Magistrat Mannat Rana, DIO Satpal Sharma, MCMC Committee member Subhash Sharma, representatives of political parties – BJP, CPIM, Indian National Lok Dal, Aam Aadmi Party, Bahujan Samaj Party, Jannayak Janata Party and Congress were also present.