*जाम की स्थिति को कम करनें के लिए अस्थाई तौर पर रुट डाईवर्ट, आमजन से अपील ट्रैफिक सबंधी समस्या से निजात पानें के लिए किसी भी प्रकार का सुझाव 708-708-4433 पर ट्रैफिक पुलिस कों दें ।*

पंचकूला / 20 नवम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के मार्गदर्शन में जिला में ट्रैफिक को सूचारु रुप से चलानें व लोगो की जाम से निजात दिलवानें के लिए अस्थाई तौर पर माजरी चौंक की तरफ कुछ रुट बदले गये है जिनका मुख्य उदेश्य है यात्रियो को ट्रैफिक में किसी प्रकार से कोई समस्या ना हो । ना ही किसी प्रकार की जाम इत्यादि में फसें ।

पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा नें बताया कि पिछले दो दिन से माजरी चौंक की तरफ रुट डाईवर्ट किए हुए है जो अब माजरी चौक की तरफ जाम की स्थिति पहले से कम है पुलिस उपायुक्त नें बताया माजरी चौंक की तरफ ज्यादातर जाम की स्थिति बनी रहती थी जिससे यात्री काफी काफी देर तक इंतजार करना पडता था जो जाम की स्थिति से बचनें के लिए यमुनानगर, रामगढ, नाडा साहिब की तरफ आनें वालें यात्री जो पिन्जोर कालका शिमला की तरफ जाना चाहते तो वहा माजरी चौंक से सीधा बेला विस्टा चौंक, टैंक चौक की तरफ से होते हुए पुराना पंचकूला की तरफ से रास्ते का प्रयोग करें वह सीधा माजरी चौंक से पिन्जोर कालका जाने के लिए रास्ते का प्रयोग ना करें । इसके अलावा जो यात्री जीरकपुर की तरफ से कालका पिन्जोर जाना चाहता है या तो वह सीधा हाईवे को पकडे हुए शिमला कालका पिन्जोर जायें परन्तु माजरी चौंक का इस्तेमाल ना करते हुए सेक्टर 2/4 के कट से होते हुए वेला पिस्टा चौंक तथा ओल्ड पंचकूला की तरफ से होते हुए कालका पिन्जोर की तरफ जा सकते है ।

इस सबंध में पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि यात्रीगण ट्रैफिक नियमों की पालना करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें और कहा कि आमजन ट्रैफिक सबंधी किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव हेतु ट्रैफिक पुलिस को 708-708-4433 नम्बर पर सूचित करें ।

Share