17 अक्तूबर 2023 से 30 नवंबर 2023 तक किया जाएगा फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिपत पुनरीक्षण का कार्यक्रम-जिला निर्वाचन अधिकारी.
पंचकूला, 25 सितंबर- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिपत पुनरीक्षण का कार्यक्रम 1 जनवरी 2024 को क्वालिफाइंग तिथि मानकर 17 अक्तूबर 2023 से 30 नवंबर 2023 तक किया जाना है। इस दौरान 18 या इससे अधिक आयु के ऐसे व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, को मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुशील सारवान ने बताया कि इस कार्य के लिए जिला पंचकूला के अंतर्गत आने वाले शिक्षण संस्थानों में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा 20 अक्तूबर, 2023 तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
यहाँ आयोजित किए जयेंगे शिविर
उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला में 28 सितंबर तक इस शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार राजकीय महाविद्यालय रायपुररानी तथा राजकीय पोलटैक्निक, नानकपुर में 29 सितंबर तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय बरवाला, राजकीय महाविद्यालय कालका तथा राजकीय पोलटैक्निक सेक्टर 26 में 3 अक्तूबर से 6 अक्तूबर तक जबकि राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 14, बी.आर.एस. डैन्टल महाविद्यालय जलौली तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिटना पिंजौर में 9 से 13 अक्तूबर तक इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सेक्टर 14, राजकीय महिला पोलटैक्निक मोरनी तथा राजकीय महाविद्यालय मोरनी में 16 से 20 अक्तूबर तक इन शिविरों का आयोजन कर मतदाता जिनके नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएं