*एटीं नारकोटिक्स टीम नें हैरोइन तस्कर को किया काबू*.
*एटीं नारकोटिक्स टीम नें हैरोइन तस्कर को किया काबू*.
पंचकूला 19 नवम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशे की रोकथाम हेतु नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु एंटी नारकोटिक्स सेल बनाया हुआ है एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज सुरेन्द्र पाल के नेतृत्व में पीएसआई गुरपाल सिह के द्वारा नशीला पदार्थ हैरोईन सहित आरोपी को कल दिनांक 19 नवम्बर 2022 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विशाल शर्मा पुत्र जय प्रकाश शर्मा वासी विश्वकर्मा कालोनी पिंजौर जिला पंचकुला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन 6.10 ग्राम बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जोर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से आईटीआई पिन्जोर के पास अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन सहित गिरफ्तार किया गया ।