रानी लक्ष्मीबाई जयंती के उपलक्ष्य पर एबीवीपी पीयू इकाई ने आयोजित किया प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम.

चंडीगढ़ 19 नवंबर । आज रानी लक्ष्मीबाई जयंती के उपलक्ष्य पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ इकाई द्वारा पीयू के स्टूडेंट सेंटर पर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य पर हरियाणा राज्य बाल विकास परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस दौरान स्टूडेंट सेंटर पर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पंजाब विश्वविद्यालय की छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रंजीता मेहता ने कहा की आज विश्व का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा न मनवाया हो। रानी लक्ष्मीबाई जी का जीवन बेहद संघर्षों भरा जीवन रहा है। हमारे देश की युवा पीढ़ी को ऐसी महान वीरांगनाओं के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई वास्तविक अर्थ में देश के युवाओं विशेषकर महिलाओं के लिए आदर्श वीरांगना थीं।
इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय प्रताप, पंजाब प्रांत की प्रांत सह मंत्री साक्षी ठाकुर तथा पंजाब प्रांत छात्रा सह प्रमुख शिवांगी भारद्वाज भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।