इबारत ;लेखक कला मंच द्वारा नए गीत पलके पर परिचर्चा/सेलेब्रेशन, सरकारी म्यूजियम व आर्ट गैलरी में रविवार को 90 के दशक की याद दिलाएंगी पलकें – नवीन नीर.

पंचकूला, 19 नवम्बर
इबारत ;लेखक कला मंच* *द्वारा नए गीत पलकें* पर परिचर्चा/सेलेब्रेशन, सरकारी म्यूजियम व आर्ट गैलरी में रविवार को आयोजित होगा। पंचकूला के मशहूर शायर शम्स तबरीजी लिरिसिस्ट नवीन नीर ने बताया की इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि : मुंबई से डायरेक्टर व म्यूजिक डायरेक्टर नायाब जी व गेस्ट आफ आनर पाॅपी शर्मा जोनल हेड ,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की उपस्थिति में होगी ।
मुख्य वक्ताओं में शामिल होंगे प्रोफेसर फूल चंद मानव , जाने माने लेखक ; मशहूर शायर शम्स तबरेजी व जयदीप बंधु एक्टर /डायरेक्टर , जानकारी देते हुए लिरिसिस्ट नवीन नीर ने बताया कि रोमांटिक गीत को जी म्यूजिक ने रिलीज़ किया है ।