सैटरिंग प्लेट चोरी के मामलें में 4 महिला सहित 5 को भेजा जेल*

पंचकूला 18 नवम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह निर्देशानुसार, इन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ इन्सपेक्टर सतबीर सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा दिनांक 31.10.2022 को पार्क का निर्माण हेतु लगी हुई सैटरिंग लोहे की प्लेट ऑटो मे लोडकरके चोरी करनें के मामलें में 4 महिलाओं सहित 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान माया देवी पत्नी मान सिंह वासी वाल्मिकी माजरी अम्बाला सिटी, जिलो पत्त्नी राज वासी मनमोहन नगर बलदेव नगर अम्बाला सिटी, शोभा पत्नी पपाय वासी वाल्मिकी माजरी अम्बाला सिटी, पूनम पत्नी रवि वासी मनमोहन नगर बलदेव नगर तथा निर्मल कुमार पुत्र सज्जन कुमार वीस दप्पर कालौनी लालडू जिला मोहाली के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित शिकायतकर्ता अरविन्द् कुमार वासी सेक्टर 21 पंचकूला नें पुलिस चौकी सेक्टर 25 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह ठेकेदारी कार्य करता है और उसके सेक्टर 24 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के तहत पार्क में कार्य लगाया हुआ है जो कि निर्माण हेतु पार्क में लैंटर लगा हुआ था और सैटरिंग में लोहे की प्लेट लगी हुई है । जिनको किसी अन्जान व्यकित के द्वारा लेंटर से उतारकर चोरी करके ले गया । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर 379 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामले में आगामी अनुसधान डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया । जिस मामलें में छानबीन करते हुए सीसीटीवी के माध्यम से पाया गया कि 4 महिलाए ऑटो में 1 व्यकित के साथ आई जो सैटरिंग की प्लेट चोरी करके ले गई । जिस बारे आगामी पुछताछ संबधित सीसीटीवी चैक करते हुए कल दिनांक 17 नवम्बर को 4 महिला सहित 1 व्यकित को सैटरिंग की प्लेट चोरी करनें के मामले में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो से चोरी की 10 सैटरिंग प्लेट तथा वारदात के समय प्रयोग किया गया ऑटो बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।