सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करनें वालें 3 काबू ।*
पंचकूला/17 नवम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 16 एएसआई नरेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 16 नवम्बर को फेस-1 पंचकूला की तरफ से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करनें वालें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मदन कुमार यादव पुत्र साधु यादव वासी गुरु नानक कालौनी ढकौली पंजाब , अन्नत कुमार पुत्र स्याम किशोर सिंह वासी शास्त्री नगर मनीमाजरा चण्डीगढ तथा शिवराम थापा पुत्र देवी बहादूर राणा वासी पजांब मंडल काम्पलैक्स बलटाना जीरकपुर पंजाब के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपियो के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करनें वालों पर कानूनी कार्रवाई की गई ।
पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें सभी थाना प्रभारियो को सख्त निर्देश दिए गये कि सार्वजनिक स्थान पर अगर कोई व्यकित शराब का सेवन करता पाया गया जो वह सार्वजनिक स्थान पर गाडी में शराब का सेवन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें ।