करीब 25-30 लाख रुपये की गोल्ड-डायमंड ज्वैलरी चोरी करनें वाला आरोपी गिरफ्तार*.

.

पंचकूला 14 नवम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह निर्देशानुसार, इन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ सतबीर सिह व उसकी टीम द्वारा सोनें के जेवरात चोरी करनें के मामलें आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रदीप पुत्र रमेश कुमार वासी सीता राम चौंणा चौक पिन्जोर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता /पीडिता शिखा गर्ग वासी शिव कालौनी पिन्जोर नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपनें किसी काम से हैदराबाद गई हुई थी और दिनांक 01 से 08 जून के बीच में किसी व्यकित द्वारा उसके घर का ताला तोडकर तिजोरी से 2 डांयमंड के मंगल सूत्र, 01 चुड़ी डायंड, 06 अगूँठी, 4 टॉपस जोडी, 2 लॉकेट सैट, 08 नोज पिन, गोल्ड नोज पिन 14, 4 डायंमंड सैट कानों की बालिया तथा चाँदी के 4 गिलास ( 400 ग्राम) चोरी कर लिये है जिनकी कीमत लगभग 25- 30 लाख रुपये है जिस बारे थाना मे प्राप्त सूचना पर भारतीय दंड सहिता की धारा 457/380 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्रवाई डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । दौरानें कार्रवाई उपरोक्त मामलें में उपरोक्त चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें मुख्य आरोपी को कल दिनांक 13 नवम्बर को गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि आरोपी से चोरी की हुई ज्वेलरी बरामद की जा सके ।