अपने कारनामें छुपा नहीं सकती भाजपा-सुरेंद्र राठी.

पंचकूला-14/11/22, आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान एवं राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य सुरेंद्र राठी ने डंपिंग ग्राउंड के खिलाफ धरने पर बैठे लोगों को जिला प्रशासन द्वारा जबरन उठाने की निंदा की है। सुरेंद्र राठी ने कहा कि सेक्टर 23,24,25,26,27,28, ट्रिब्यून मित्र विहार, मोगीनन्द, बंणा, मदनपुर, जयसिंघपुरा के निवासी पिछले तीन दिनों से धरनास्थल पर झुरीवाला डंपिंग ग्राउंड के खिलाफ शांतिपूर्वक यहां पर जो कूड़े का पहाड़ बनाया जा रहा है उसके खिलाफ धरना दे रहे थे। रविवार रात को बिना उनकी बात सुने पुलिस बल सर्दी की रात में पानी की बौछारों का प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया इस बर्बरता पूर्ण रवैये को देखकर सरकार ने जो किसानों पर अत्याचार किए थे उनकी याद ताजा हो गई। धरने पर बैठे बुजुर्ग और महिलाओं पर भी कुरूर प्रशासन ने कोई दया नहीं की उनका टेंट तोड़ा गया, कुर्सियों को फेंका गया व वहां मौजूद अन्य समान को तोडफ़ोड़ कर भारी नुकसान पहुंचाया गया। सेक्टरों के लोग इतने महंगे प्लाट खरीद कर मकान बना रहे हैं और उन्हें दिन-रात कूड़े की बदबू का सामना करना पड़ रहा है। रात के अंधेरे में ऐसे कार्य करके भाजपा अपने कारनामों को छुपा नहीं सकती।