*फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी करनें के मामलें में 1 काबू* *–आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।*
पंचकूला 13 नवम्बर:- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह निर्देशानुसार थाना प्रभारी सेक्टर 05 सुखबीर सिहं के नेतृत्व में उप.नि. विजयकुमार के द्वारा जाली जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान शुभम पुत्र मनोज कार वासी खोज कालौनी गाजियाबाद उतर प्रदेश के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 11.06.2021 को थाना में शिकायत प्राप्त हुई कि आनलाईन भारत सरकार द्धारा चलाए जा रहे जन्म-मृत्यु पंजीकरण के लिए सीआरएसपोर्टल के माध्यम से
जन्म-मृत्यु पंजीकरण द्वारा तैयार किये जाते है जो कि सीआरएसपोर्टल का निरीक्षण करनें पर पाया गया कि कुछ जन्म-मृत्यु पंजीकरण केन्द्र जोकि जिला रजिस्ट्रार पंचकूला (जन्म एंव मृत्यु) अधीन नही आते वो भी दिखाई दे रहे है । अवलोकन करने पर पाया गया कि आनलाईन पोर्टल के माध्यम से 207 जाली जन्म पंजीकरण पाये गये है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 420,468,471 के तहत मामला दर्ज किया गया । आरोपी नें पुछताछ में बताया कि वह एक जाली जन्म प्रमाण पत्र जारी करनें के 1200 रुपये लेता था उन्होनें 207 जाली प्रमाण पत्र जारी किये गये । जिस आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि आरोपी से पुछताछ करनें उपरांत उपरोक्त मामलें में अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके ।