*ग्रामीण क्षेत्र में चलाया साइबर जागरुकता अभियान :- साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह*.
पंचकूला 13 नवम्बर:- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज, तथा अन्य शिक्षा सस्थानों पर साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसी अभियान के तहत साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र में भी साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुकता अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत साइबर थाना से साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह के द्वारा गांव बिल्ला जिला पंचकूला में ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक करते हुए कहा कि आज के तकनीकी युग में हर व्यकित के पास एंड्रायड मोबाइल फोन है और हर व्यक्ति सोशल मीडिया के साथ जुडा है और हर व्यकित अपनें बैंक इत्यादि के एक्सेस पेटीम, गुगल पे, फोन पे इत्यादि रखता है जिससे आसानी से पैसे का लेन देन किया जा सकता है इत्यादि का प्रयोग करते है इसी तेज तकनीकी का फायदा उठाकर साइबर क्रिमनल लोगो को बेवकूफ बनाकर उनको किसी जॉब, लॉटरी इत्यादि का लालच देकर उनके साथ आनलाईन ठगी करते है क्योकि साइबर क्रिमनल खुद को बैंक अधिकारी बताकर आपसे आपके बैंक खाते से सबंधी जानकारी पुछकर आपके साथ आनलाईन ठगी करते है ऐसे मे जैसे-2 तकनीकी बढ रही है वैसे -2, साइबर क्रिमनल तरीके बदल बदलकर लोगो के साथ ठगी करते है ऐसे मे सोशल मीडिया पर किसी अन्जान व्यकित की फ्रैण्ड रिक्वेस्ट एक्सपट ना करें चाहे उस फेसबुक प्रोफाइल पर आपके दोस्त सगे सबंधी की फोटो लगी हो एक्सपट करनें से पहले फोन करके पुछ लें । इसके अलावा किसी अन्जान व्यकित के साथ निजी जानकारी सांझा ना करें । ना ही किसी प्रकार का ओटीपी इत्यादि सांझा करें । क्योकि अगर आपनें किसी अन्य व्यकित को अपना ओटोपी बताया दिया तो आपने अपनें फोन का कन्ट्रोल दुसरे व्यकित के हाथों में दे दिया । इसलिए साइबर अपराधो से बचनें हेतु खुद को जागरुक रखें औऱ सुरक्षित रहें अगर किसी व्यकित के साथ किसी प्रकार से आनलाईन ठगी हो जाती है या किसी प्रकार से साइबर संबधी समस्या है तो तुरन्त राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें । इसके अलावा नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर साइबर हेल्प डेस्क की मदद लें ।