अपराधों को लेकर मींटीग का आयोजन :- डीसीपी पंचकूला ।*

*–मीटिंग में अपराधो की रोकथाम हेतु डीसीपी नें पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियो को शख्त निर्देश दिए ।*
*– महिला संबंधी शिकायतों पर तुरन्त कार्रवाई करें लापरवाही पाई जानें पर संबधित पर होगा एक्सन ।*

पंचकूला 11 नवम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज शुक्रवार को लघु सचिवालय सेक्टर 01 पंचकूला में डीसीपी श्री सुरेन्द्र पाल सिह की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ कानून व्यवस्था व अपराधों को लेकर मीटींग का आयोजन किया गया ।
पुलिस उपायुक्त नें जिले में घटित अपराधों के बारे में बारी-बारी सभी थाना प्रभारियों से रिपोर्ट लेकर कुछ महत्वपूर्ण अहम निर्देश दिए ।
पुलिस उपायुक्त नें मीटींग के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सबोंधित करते हुए कहा कि अपराधो की रोकथाम हेतु सभी थाना प्रभारी अपनें -2 अधीन क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा गस्त पडताल करें इसके अलावा थाना स्तर पर किसी भी सुरत में लम्बित शिकायत या मुकदमा ना छोडें । औऱ किसी भी प्रकार की प्राप्त शिकायत या महिला से संबधी शिकायतों पर तुरन्त कानून कार्रवाई करें ।
*नशीला पदार्थो की तस्करी करनें वालों पर सख्त कार्रवाई* :- मीटींग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें नशीला पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु निर्देश देते हुए सभी थाना प्रभारियों को कहा कि सभी थाना प्रभारी अपनें -2 अधीन क्षेत्र में नशीला पदार्थो की तस्करी करनें वालों का पता लगाकर सख्त कार्रवाई हेतु निर्देश दिये । इसके साथ पुलिस उपायुक्त नें कहा जिला में नशे की रोकथाम हेतु एंटी नारकोटिक्स सेल गठित किया गया है जिस टीम द्वारा नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी ।
*ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करनें वालें सख्त कार्रवाई करें* :- पुलिस उपायुक्त नें मीटिंग के दौरान ट्रैफिक के सबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु समय -2 नागरिकों को तथा स्कूल, कॉलेज इत्यादि में जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु जागरुक करनें हेतु कहा इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि उसके बावजूद भी अगर कोई वाहन चालका ट्रैफिक नियमों की लापरवाही करता है तो उस पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई करें इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि कुछ शरारती तत्व जो दो पहिया पर बिना हेल्मेट के घुमते है जिनकी वजह से वह खुद तो जिन्दगी में जोखिम डालते है परन्तु इसके साथ -2 वह दुसरो की जिन्दगी को भी खतरे में डालते है । पुलिस उपायुक्त नें कहा कि ट्रैफिक में अगर कोई व्यकित बिना नम्बर प्लेट वाहन का प्रयोग करता है तो उस पर तुरन्त एक्सन लें इसके अलावा कहा कि सीसीटीवी कैमरो द्वारा भी अच्छी तरीके से निगरानी करें अगर कोई ट्रैफिक में सदिग्ध वाहन नजर आता है उस पर तुरन्त एक्सन लें और ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर जुर्माना करें ।
*लम्बित शिकायतों एंव मुकदमों को जल्द उचित कार्रवाई करनें हेतु :-* पुलिस उपायुक्त नें मीटिंग के दौरान सभी थाना प्रभारियो व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए की किसी भी प्रकार से लम्बित शिकायत व मुकदमा को बर्दाश्त नही किया जायेगा । पुलिस उपायुक्त नें कहा कि लम्बित शिकायतों पर तुरन्त कार्रवाई करके निपटाएं और किसी भी लम्बित मुकदमें कोई कार्रवाई रह जाती है तो तुरन्त उस मामलें में कार्रवाई करते लम्बित आरोपियो को गिरफ्तार करके चालान तैयार करके न्यायालय में पेश करें ।
*स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम को निर्देश :-* पुलिस उपायुक्त नें कहा कि कुछ मामलों में जल्द व विशेष जांच हेतु स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया है जो सभी अलग-2 टीमों के इन्चार्ज राजपत्रित अधिकारी को नियुक्त किया हुआ है । जिन मामलों से गठित एसआईटी अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त करके निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार से कोई लम्बिता ना छोंडे उस पर तुरन्त कार्रवाई करके निपटाएं ।
*महिला से सबंधित शिकायतों पर लापरवाही बर्दाश्त नही होगी :-* पुलिस उपायुक्त नें कहा महिला सबंधी शिकायतों पर तुरन्त कानूनी कार्रवाई करें और अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो सबंधित कर्मचारी पर एक्शन लिया जायेगा ।
क्राईम मीटिंग के दौरान एसीपी मुख्यालय श्री विजय कुमार नैहरा, एसीपी श्री राजकुमार कौशिक, एसीपी श्रीमति ममता सौदा, एसीपी श्री सुरेन्द्र कुमार यादव, एसीपी कालका श्री रमेश गुलिया, एसीपी श्री राजकुमार रंगा, थाना प्रभारी सेक्टर 05 सुखबीर सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर 07 हरिराम, एडिशनल थाना प्रभारी सेक्टर 14 विकास कुमार, थाना प्रभारी सेक्टर 20 योगविन्द्र सिंह, महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान, थाना प्रभारी मन्सा देवी सुनिता रावत, थाना प्रभारी रायपुररानी निर्मल सिंह, थाना प्रभारी कालका अजीत सिंह, थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार, अपराध शाखा सेक्टर 26 इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह, अपराध शाखा सेक्टर 19 इन्चार्ज राजेश कुमार, डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज सतबीर सिंह, एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज सुरेन्द्र पाल, साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह व अन्य सबंधित इन्चार्ज मौजूद रहे ।