*क्राईम ब्रांच नें 2 हैरोईन तस्करो को किया काबू*
*–एक आरोपी से 10.20 ग्राम हैरोइन तथा दुसरे आरोपी से 10.10 ग्राम हैरोइन बरामद ।*
पंचकूला 11 नवम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में अवैध नशीला पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनें हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच सेक्टर 06 की टीम नें कल दिनांक 10 नवम्बर को नशीला पदार्थ हैरोईन के मामलें में 2 आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान गुरजिन्द्र सिंह उर्फ पंजाबी पुत्र सोमनाथ वासी दुर्गा कालौनी कालका तथा मनीष उर्फ मनी पुत्र श्याम लाल वासी शिव नगर कालका पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 10 नवम्बर 2022 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम गस्त पडताल करते हुए मल्लाह मोड पिन्जोर की तरफ मौजूद थी । क्राईम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली की गुरजिन्द्र सिंह व मनीष शर्मा जो कि नशीला पदार्थ हैरोईन की तस्करी करते है और आज भी दिल्ली से काफी मात्रा में हैरोइन लेकर आये है पिन्जोर रतपुर में बेचनें के लिए घुम रहे है जिस बारे सूचना प्राप्त करके क्राईम ब्रांच की टीम नें रतपुर के पास दो व्यक्तियों को काबू किया । जिन व्यक्तियो की तलाशी लेनें पर गुरजिन्द्र सिहँ की तलाशी लेनें पर 10.20 ग्राम हैरोईन बरामद किया गया इसके अलावा दुसरे आरोपी मनीष शर्मा की तलाशी लेनें पर 10.10 ग्राम हैरोईन बरामद किया गया । दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना पिन्जोर मे एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया । दोनो आरोपियो को मौका से गिरफ्तार करके पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।