*क्राइम ब्रांच नें हैरोइन तस्कर को किया गिरफ्तार*.

*

पंचकूला 10 नवम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार नशे की रोकथाम हेतु सख्त कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा नशीला पदार्थ हैरोइन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सागर उर्फ गगा वासी रिखी राम वासी खडक मगोंली जिला पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 09 नवम्बंर 2022 क्राइम ब्रांच की टीम गस्त पडताल करते हुए खडक मंगोली पंचकुला के पास मौजूद थी । पुलिस की टीम नें गस्त पडताल करते हुए एक व्यकित को शक के आधार पर काबू किया । जो व्यकित पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा । जिस व्यकित को काबू करके आरोपी के पास से नशीला पदार्थ 4.52 ग्राम हैरोईन बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 07 पंचकूला में एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्रवाई की गई ।