*बिना हेल्मेट वाहन चालको पर कडी सख्ताई, बिना हेल्मेट पिछली सवारी 1732 तथा 11358 चालको के काटे चालान ।*
पंचकूला 09 नवम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा के नेतृत्व में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर कडी सख्ताई करते हुए माह जनवरी 2022 से अब तक बिना हेल्मेट 13090 वाहन चालको के काटे चालन गये । एसीपी ट्रैफिक ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकांबदी तथा सीसीटीवी कैमरो द्वारा निगरानी करके ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु लापरवाही करनें वालें वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत जुर्माना किया जा रहा है ।
एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें बताया कि आज के युग में हर व्यकित पढानें करनें , जॉब या अपनें बिजनेस हेतु घर से बाहर जाता है तो हर व्यकित घर में मौजूद मोटरसाइकिल या कार इत्यादि का प्रयोग करता है परन्तु हमें इनकी सुविधा के फायदे के साथ-2 ट्रैफिक नियमों के प्रति भी सचेत रहनें की आवश्यकता है इसलिए आमजन से अपील है कि वे ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित व ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।