पुलिस नें झापा मारते हुए हुए 3 जुआरियों को किया गिरफ्तार*.

पंचकूला 09 नवम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध गतिविधियो में शामिल नशीले पदार्थो की तस्करी तथा जुआ खेलना इत्यादि के रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत मन्सा देवी थाना प्रभारी सुनिता रावत के द्वारा थाना मन्सा देवी क्षेत्र में रेड करते हुए 3 व्यक्तियो को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान आशिष पुत्र करण सिंह वासी इन्द्रिरा कालौनी, संगम पुत्र राजा राम वासी झुग्गी मन्सा देवी पंचकूला तथा महिन्द्र सिंह पुत्र रामपाल वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी मन्सा देवी पंचकूला अपनी टीम के साथ अपराधो की रोकथाम हेतु कल दिनांक 08.11.2022 को मन्सा देवी पंचकूला क्षेत्र कोहिनी साहिब गुरुद्वारा के पास मौजूद थी तभी थाना प्रभारी को सूचना प्राप्त हुई कि 3 व्यकित गैस एजेन्सी के पास जुआ खेलनें का काम कर रहे है जिस बारें सूचना प्राप्त करते थाना प्रभारी नें मौका से 3 उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपियों के पास 1850/- जुआ राशि बरामद करके आरोपियो के खिलाफ थाना मन्सा देवी में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया ।