*एंटी नारकोटिक्स सेल नें हैरोइन तस्कर को किया काबू*.

पंचकूला 09 नवम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार एटीं नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज उप.नि. सुरेन्द्र पाल के नेतृत्व में अवैध नशीला पदार्थ हैरोइन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विशाल कोहली उर्फ विशु पुत्र चमन लाल वासी धर्मपुर कालौनी पिन्जोर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक एटीं नारकोटिक्स सेल की टीम अवैध नशीला पदार्थ की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु गस्त पडताल करते हुए खडक मगोंली से पिन्जोर की तरफ से मोजूद थे तभी गस्त पडताल करते हुए एक व्यकित नजर आता दिखाई दिया । जिस व्यकित को शक की बुनाह पर काबू किया । जिस व्यक्ति की तलाशी लेनें पर आरोपी के पास से अवैध नशीला पदार्थ 6 ग्राम 64 मिली ग्राम हैरोईन बरामद की गई । आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमाडं पर लिया गया ।
पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त एक्सन लेते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल गठित किया गया जिस सेल का नेतृत्व इन्चार्ज उप.नि. सुरेन्द्र पाल सिंह के द्वारा अब तक 06 आरोपियो को नशीला पदार्थ हैरोईन की तस्करी में गिऱफ्तार किया जा चुका है । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियों को पकडनें हेतु आमजन के विशेष सहयोग की जरुरत होती है । इस सबंध में आमजन से अपील है नशा संबधी सूचना पुलिस द्वारा जारी किये गये व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर फोटो, विडियो तथा मैसेज के माध्यम से सूचना दें । नशा संबधी सूचना देनें वालें व्यकित का नाम गुप्त रखा जायेगा ।