पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को भेजा न्यायिक हिरासत में*

पंचकूला 03 नवम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी सेक्टर 05 सुखबीर सिंह के नेतृत्व में बच्ची के साथ छेडछाड करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अक्षय शंकर महापात्रा पुत्र राज किशोर महापात्रा वासी गाँव खुर्द रोड, जंकशन खुर्दा पुरी उडीसा हाल सेक्टर 04 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक वारसान नें पुलिस थाना सेक्टर 05 में शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त व्यकित नें 5 वर्ष की बच्ची को किसी खिलानें के बहानें ले जाकर उसके साथ छेडछाड की है । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 342, पोक्शो एक्ट 2012 तथा जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उपरोक्त आरोपी को कल दिनांक 02 अक्तूबर को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।