हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज गांव सुखदर्शनपुर में गोपाष्टमी महोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत.
पंचकूला, 1 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज गांव सुखदर्शनपुर में गोपाष्टमी महोत्सव के अवसर पर माधव गौशाला चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि जीवन रूपी भवसागर से पार उतरना है तो गौसेवा को जीवन का अंग बनाएं।
इस अवसर पर डाॅ. स्वामी अमृता दीदी और पंचकूला नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल ने भी शिरकत की।
श्री गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि गौमाता की सेवा करना पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि गौमाता में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास है और गौमाता की सेवा करने से मनुष्य की जीवन रूपी नैया पार हो जाती है व परिवार में सुख-स्मृद्धि व खुशहाली का संचार होता है। उन्होंने कहा कि वे आज सुखदर्शनपुर स्थित इस गौशाला में संुदर वाटिका व पार्क को देख कर खुश हैं कि इस गौशाला ने थोड़े समय में ही बड़ी गौशालाओ में अपना स्थान बना लिया है। इस गौशाला में लागभग 800 गांयों का पालन-पोषण बड़े ही अच्छे ढंग से किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज गौमाता के गोबर से अलग-अलग उत्पान तैयार किए जा रहे हैं जो घरों की सजावट के काम आते हैं। इसके अलावा गांय के गोबर से आॅर्गेनिक पेंट भी तैयार किया जाता है, जो बाजार में बिकने वाले अन्य पेंटों की तुलना में बेहतर है और पेंट करने से एक सुखद सुगंध व संतुष्टि का अहसास होता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी गाय सड़क पर न घूमे, इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने स्वामी अमृता दीदी का भी धन्यवाद किया। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने जीवन में दीदी द्वारा दिये गए प्रवचनों को अमल में लाएं और गौमाता की सेवा के लिए बढ-चढ कर आगे आएं। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा सरकार के साथ-साथ दानी लोगों की वजह से कई धार्मिक संस्थाएं व गौशालाएं चलाई जा रही हैं जिनमें दुर्घटनाग्रस्त व बीमार गांयों के इलाज के साथ-साथ उनका पालन-पोषण किया जाता है।
उन्होंने कहा कि आज पंचकूला एक धार्मिक शहर बन रहा है, यहां अन्य राज्यों से आने वाले संत-महात्मा अपने प्रवचनों के माध्यम से लोगों को संदेश दे रहे हैं और पंचकूला के लोग बढ-चढ कर धार्मिक कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बिमला गुप्ता ने गौमाता को अपने हाथों से गुड़ खिलाया व आर्शीवाद लिया।
इस अवसर पर आचार्या संगीता जी ने अपने गीतों के माध्यम से सबका मन मोहा।
इस अवसर पर माधव गौशाला चैरीटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन कैलाश मित्तल, अध्यक्ष तेजपाल गुप्ता, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, बरवाला मण्डल अध्यक्ष गौतम राणा, अशोक शर्मा, पार्षद सोनिया सूद, ट्रस्ट से कुसुम गुप्ता, बीबी सिंघल, जगमोहन गर्ग, बृज लाल, राम लाल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्याम लाल बंसल तथा ट्रस्ट के सदस्यों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कल 2 नवंबर को जिला पंचकूला में पंचों और सरपंचों के चुनावों को पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए सभी तैयारियां पूरी-जिला निर्वाचन अधिकारी
– जिला के चारों खण्डों में 118 सरपंचों और 125 पंचों के चुनाव के लिए होगा मतदान
– प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा मतदान
– सरपंचों के लिए ईवीएम व पंचों के लिए बैलट पेपर के माध्यम से होगा चुनाव-महावीर कौशिक
पंचकूला, 1 नवंबर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री महावीर कौशिक ने कहा कि कल 2 नवंबर को जिला पंचकूला में पंचों और सरपंचों के चुनावों को पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उन्होंने बताया कि कल जिला के चारों खण्डों में 118 सरपंचों और 125 पंचों के चुनाव के लिए मतदान होगा जिसके लिए जिला के 127865 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान प्रकिया प्रातः 7 बजे से आरंभ होगी और सायं 6 बजे तक जारी रहेगी।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के चारो खण्डों में 135 सरंपचों का चुनाव किया जाना था जिनमें से 15 सरपंचों को संबंधित ग्राम पंचायतों द्वारा सर्वसम्मति से चुन लिया गया जबकि 2 पदों पर कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि पिंजौर खण्ड में 42 सरपंच चुने जाने थे जिनमें से 5 सर्वसम्मति से चुने जा चुके हैं। मोरनी खण्ड में 26 सरपंच चुने जाने थे जिनमें से 6 सरपंचों को सर्वसम्मति से चुना गया है और 1 सरपंच पद के लिए कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुआ। बरवाला खण्ड में 24 सरपंचों के लिए चुनाव किया जाना था जिसमें से 1 का चुनाव सर्वसम्मति से किया जा चुका है। रायपुररानी में 43 सरपंचों का चुनाव होना था जिनमें से 3 को सर्वसम्मति से चुना गया और सरपंच के एक पद के लिए कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जिला के चारो खण्डों में 1026 पंचों का चुनाव किया जाना था जिनमें से 852 पंचों को संबंधित ग्राम पंचायतों द्वारा सर्वसम्मति से चुन लिया गया है और 69 पंचों के लिए कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि पिंजौर खण्ड में 313 पंचों में से 271 को सर्वसम्मति से चुना गया जबकि 17 पंचों के लिए कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि मोरनी खण्ड में 174 पंचों में से 167 को सर्वसम्मति से चुने जा चुके हैं जबकि 6 पंचों के लिए कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुआ है। बरवाला खण्ड में 204 पंचों में से 159 को सर्वसम्मति से चुना जा चुका है जबकि 11 के लिए कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुआ है। रायपुररानी में 335 पंचों में से 255 को सर्वसम्मति से चुना जा चुका है जबकि 35 के लिए कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुआ है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सरपंचों के लिए मतदान ईवीएम के माध्यम से किया जाएगा जबकि पंचों का चुनाव बैलट पेपर के माध्यम से होगा। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और एक मतबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपना योगदान दें। उन्होंने 30 अक्तूबर को जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनावों में प्रदेश के 9 जिलो में सबसे अधिक मतदान के लिए जिलावासियों को बधाई दी।
समाजिक दयित्व निर्वहन योजना के तहत उपकरण वितरण मानव कल्याण का पुनीत कार्य- वी. उमाशंकर
दिव्यांगजनो के जीवन को सुगम बनाने के लिए 1 करोड से अधिक की राशि के उपकरण किए जा रहे हैं वितरित
पंचकूला, 1 नवम्बर- हरियाणा दिवस के अवसर पर उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम की पहल पर आज पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित रैड बिशप के सभागार में उपकरण वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें विद्युत विभाग के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर ने दिव्यागजनों को 43.54 लाख रूपए की लागत के उपकरण वितरित किये। इस अवसर पर 18 वर्ष तक की आयु के कुल 100 लाभार्थियों को उपकरण वितरित किए गए।
कार्यक्रम में हरियाणा पाॅवर युटिलिटीज़ के अध्यक्ष श्री पीके दास तथा यूएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक डाॅ. साकेत कुमार भी उपस्थित थे। इस अवसर पर दिव्यांगजनों को जो उपकरण वितरित किए गए उनमें व्हील चैयर, वुडन चेयर, स्टैंडिंग फ्रेम, हियंिरंग एड, आई ओकलुडरस, डी वी स्पलींट शामिल हैं।
इस अवसर पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए श्री वी उमाशंकर ने कहा कि आज हरियाणा दिवस के अवसर पर यूएचबीवीएन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों को जो उपकरण वितरित किए गए हैं वे उन्हें व उनके परिवार कोएक नई राह दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि कुल 450 दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित किए जाने हैं जिनमें से 100 बच्चों को आज उपकरण वितरित किए गए हैं और बाकी बचे 350 बच्चों को 65 लाख रूपए लागत के उपकरण उनके घर पहुंचाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि यूएचबीवीएन ने अपने सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित कर एक पुनीत कार्य किया है। उन्होने कहा कि इस योजना के अर्न्तगत 1 करोड रूपये से अधिक की धन राशि खर्च की जा रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा पॉवर युटिलिटिज के अध्यक्ष श्री पी के दास ने कहा कि बिजली कम्पनियां कर्मचारियों के कर्तव्य परायणता और नागरिकों द्वारा बिजली खरीद कर उपयोग करने से मुनाफे की कम्पनियां बन गई है। इस वजह से समाजिक दायित्व निर्वहन योजना के तहत बिजली निगमों द्वारा विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियणा के सर्व समाज को अन्धकार से प्रकाश की ओर ले जाने के उद्ेश्य से सर्वजनिक पुस्तकालयों की स्थापना की जा रही है। सरदार पटेल पुस्तकालय श्रृंखला के तहत अब तक 15 पुस्तकालयों की स्थापना हुई है और भविष्य में 85 और पुस्तकालयों की स्थापना की जानी है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के स्थापना दिवस के अवसर पर शारीरिक रूप से कमजोर लोगो को सशक्त करने के अभियान का आरम्भ होना, इस बात का प्रमाण है कि हम अपने लोगो के प्रति संवेदनशील है।
इस अवसर पर स्वागतीय भाषण में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डा. साकेत कुमार ने कहा कि दिव्यांगजनों के जीवन को सुगम बनाने के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से उपकरण वितरित किये गये है। उन्होने कहा कि सीएसआरआई योजना के तहत विविध अभियान चलाए जा रहे है।
इस अवसर पर महानिदेशक स्वास्थ सेवायें डा. सोनिया खुल्लर, हरियाणा राज्य दिव्यांगजन आयुक्त श्री राज कुमार मक्कड़, मुख्य चिकित्सा अधिकारी पंचकूला, डा मुक्ता कुमार, यूएचबीवीएन के निदेशक आपरेशन ए के रहेजा, निदेशक वित्त अमित दिवान, निदेशक परियोजना राजेश गोयल, मुख्य अभियंता पंचकूला बी एस रंगा सहित निगम और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
*सीईटी (CET ) की परीक्षा को नक़ल रहित संचालित करने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने की चाक-चौबंद व्यवस्था – भोपाल सिंह खदरी *
पंचकूला , 1 नवम्बर – आगामी 5 व 6 नवंबर को आयोजित की जाने वाली सीईटी (CET ) की परीक्षा को नक़ल रहित संचालित करने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने चाक-चौबंद व्यवस्था कर ली है। दूसरों को जगह परीक्षा देने वाले फर्जी उम्मीदवार आयोग के राडार पर होंगे ,उनको किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष श्री भोपाल सिंह खदरी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सीईटी की परीक्षा में उम्मीदवारों की पहचान आधार कार्ड आधारित आँखों की पुतली (Irish ) से की जाएगी।
उन्होंने परीक्षा के दौरान आंसर -सीट में इस बार विकल्पों के लिए 5 गोले होने के बारे में स्पष्ट करते हुए बताया कि अगर किसी उम्मीदवार ने कोई भी गोला नहीं भरा तो उसके सभी खाली गोलों के हिसाब से प्रत्येक प्रश्न के 0.95 अंक काट लिए जाएंगे। श्री खदरी ने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वे प्रथम 4 विकल्पों में से कोई न कोई हल अवश्य करे , अगर कोई उम्मीदवार प्रथम 4 विकल्पों में से किसी को भी अपना उत्तर नहीं बनाता है तो वह पांचवां विकल्प अवश्य भरे। इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।