*पुलिस शहीदो की याद में चलाए जा रहे कार्यक्रमो का समापन, डीसीपी नें 20 भागीदारी को किया सम्मानित*.

.
पंचकूला 31 अक्तूबर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन एसीपी श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में पुलिस शहीदों की याद में पुलिस की तरफ से चलाएं जा रहे दस दिवसीय अभियान (21 से 31 अक्तूबर) के तहत आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का समापन करते हुए एक पुलिस शहीदो की याद में सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

इस समापन अवसर पर इन्सपेक्टर ललित कुमार थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर,इन्सपेक्टर नेहा चौहान थाना प्रभारी महिला थाना पंचकूला, निरिक्षक दयान्नद, उप.नि. गुलाब सिंह पुलिस चौकी प्रभारी मौली, टीएसआई शिवकुमार, लाइन अफसर बलदेव सिंह, सीडीआई अजैब सिंह, उप.नि. प्रिया, एएसआई शिवानी, एएसआई सुनिता देवी, महिला मुख्य सिपाही हरप्रीत कौर, सविता धीमान, अनुप शर्मा पारस अस्पताल, भूमिका, अर्पिता, कूहू, दीपक मल्होत्रा पारस अस्पताल, यशपाल सिंह (बिग दवा बाजार), तथ हरगूल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । जिन्होने इस दिवसीय अभियान में अपना बढ-चढ कर सहयोग करते हुए सफल बनाया ।