पिकअप गाडी चोरी के मामलें में,1 काबू*

पंचकूला 31 अक्तूबर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी मन्सा देवी सुनिता रावते के नेतृत्व में पिक अप गाडी चोरी करनें के मामलें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दीपेन्द्र विन्य पुत्र महेन्द्र सिंह वासी गाँव बलवा मध्यापुर बिहार हाल मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक थाना मन्सा देवी में सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त व्यकित दीपेन्द्र उर्फ विपन पुत्र महेन्द्र शर्मा वासी गाँव बलवा जिला मध्यपुरा थाना घिलाड बिहार हाल किरायेदार शास्त्री नगर किशनगढ रोड मनीमाजरा चण्डीगढ जिसके पास एक चोकी की पिकअप गाडी है जिसको वह कम कीमत पर गाडी को बेच रहा है । जिस बारें थाना में प्राप्त सूचना पर उपरोक्त व्यकित को गाडी सहित काबू किया जिसके पास गाडी बारे पुछताछ की जिस बारे आरोपी को गाडी के कागजात पेश ना कर सका जिसको वह करीब 2-3 महिनें पहले पजांब से चोरी करके लेकर आया था जिस पर जाली नम्बर प्लेट लगाकर बेचने के लिए घूम रहा था । आरोपी के खिलाफ थाना मन्सा देवी में भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 379, 411, 473 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को तुरन्त गिरफ्तार करके आरोपी के पास से चोरी की गाडी को बरामद करके आरोपी को पेश अदालत कार्यवाई की गई ।