सरकार द्वारा 12 लाख 60 हजार बेरोजगार युवाओं को नौकरियां देना हकीकत से कोसों दूर – राहुल गर्ग.

पंचकुला -29/10/22, हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल युवा इकई के प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग ने कहा कि सरकार यह दावा कर रही है कि हरियाणा की भाजपा सरकार के 8 साल के कार्यकाल में 12 लाख 60 हजार युवाओं को रोजगार व 1 लाख 60 हजार नए उद्योग स्थापित करवाए हैं, वह सिर्फ कागजी व बनावटी बातें हैं। जबकि हकीकत इससे कोसों दूर है। युवा व्यापार मंडल हरियाणा सरकार से पूछना चाहता है कि यदि हरियाणा सरकार ने 12 लाख 60 हजार युवाओं को नौकरियां दी है तो सीएमआईई के आंकड़ों के हिसाब से हरियाणा प्रदेश बेरोजगारी के मामले में नंबर एक पर कैसे आ गया। प्रदेश में आज भी दो लाख के करीब सरकारी पद रिक्त हैं और पिछले दिनों सरकार ने लगभग 13 हजार से ज्यादा पद खत्म भी किए हैं। प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग ने यह भी कहा कि सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार इस कदर हावी है कि सरकारी अधिकारी दफ्तरों में बैठकर रिश्वत लेकर नौकरियां बेच रहे हैं तथा बहुत सारे सरकारी विभागों से भर्तियां भ्रष्टाचार के कारण रद्द हो गई है। इसके अलावा प्रदेश में नए उद्योग धंधे ना लगने के कारण निजी क्षेत्र में भी रोजगार की कोई संभावना नहीं है। जबकि सरकार की गलत नीतियों के कारण हरियाणा प्रदेश में व्यापार व उद्योग कम होते जा रहे है। सरकार को झुठी बाते ना करके बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए व्यापार व उद्योग को बढ़ावा देना चाहिए।
राहुल गर्ग